Bihar Lucent Samanya Gyan In Hindi Pdf MCQ – बिहार में सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बिहार का सामान्य ज्ञान होना बहुत जरूरी है। बिहार GK विषय को उच्च स्कोरिंग माना जाता है। इसलिए उम्मीदवार को बिहार GK पढ़ना बहुत ही जरूरी है बिहार जीके की पूरी तैयारी करने के बाद उम्मीदवार एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है। उम्मीदवार की अच्छी तैयारी करने के लिए हमारी वेबसाइट पर आपको इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल आदि जैसे विभिन्न उप-विषयों पर आधारित प्रदान कर रहे हैं।
प्रश्न. 27 दिसम्बर, 1911 को पहली बार ‘जन-गण-मन’ कहाँ पर गाया गया था ?
(A) मुम्बई
(B) लखनऊ
(C) कोलकाता
(D) साबरमती
उत्तर. (C)
प्रश्न. सर्वोच्च न्यायालय का न्यायाधीश कितनी आयु तक कार्यरत रहता है ?
(A) 56 वर्ष
(B) 58 वर्ष
(C) 60 वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (D)
प्रश्न.निम्नलिखित में से किसका प्रकार
(A) चूना-पत्थर
(B) कोयला
(C) तांबा
(D) लौह-अयस्क
उत्तर. (B)
प्रश्न. निम्नलिखित में से लैटेराइट मिट्टी कहाँ पायी जाती है?
(A) तमिलनाडु
(B) कर्नाटक
(C) उड़ीसा
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. (D)
प्रश्न, उत्तरी धुवीय प्रकाश के लिए वायुमण्डल की कौन-सी परत जिम्मेदार है?
(A) बहिर्मण्डल
(B) आयन मण्डल
(C) तापमण्डल
(D) क्षोभमण्डल
उत्तर. (B)
प्रश्न. 90° पू. कटक (Ri(D)ge) अवस्थित है
(A) भूमध्य सागर में
(B) अटलांटिक महासागर में
(C) भारतीय महासागर में
(D) प्रशांत महासागार में
उत्तर. (C)
प्रश्न. भारत का वह अभयारणय जिसमें हाथियों की सबसे अधिक संख्या पाई जाती है, वह है
(A) नन्दादेवी
(B) काजीरंगा
(C) दुधवा
(D) मानस
उत्तर. (B)
प्रश्न. दक्षिण एशिया का सबसे बड़ा माल भारक बन्दरगाह है
(A) मुंबई
(B) कोलम्बो
(C) कराची
(D) कोलकाता
उत्तर. (A)
प्रश्न. भारत में बगानी कृषि के अन्तर्गत उगाए जाने वाली मुख्य फसलें है
(A) चाय, केला, अंगूर, नारियल
(B) चाय, रबर, नारियल, कहवा
(C) चाय, रबर, सूरजमुखी, सोयाबीन
(D) चाय, रबर, नारियल, सोयाबीन
उत्तर. (B)
प्रश्न, पारिस्थितिक तन्त्र में उच्चतम पोषण स्तर प्राप्त है
(A) अपघटक को
(B) शाकाहारी को
(C) सर्वाहारी को
(D) माँसाहारी को
उत्तर. (C)
प्रश्न, अन्तरिक्ष यान मैगेलन किस ग्रह पर भेजा गया था?
(A) शुक्र
(B) मंगल
(C) शनि
(D) बृहस्पत्ति
उत्तर. (B)
प्रश्न, कुतुबमीनार के निर्माण कार्य को किसने पूरा किया था ?
(A) रजिया
(B) कुतुबुद्दीन ऐबक
(C) इल्तुतमिश
(D) बलवन
उत्तर. (C)
प्रश्न. संयुक्त राष्ट्र संघ की स्थापना कब हुई ?
(A) 12 नवम्बर, 1948
(B) 24 अक्टूबर 1945
(C) 18 मई, 1948
(D) 1 जनवरी, 1990
उत्तर. (B)
प्रश्न. कपास की खेती के लिए इन सभी में से सर्वाधिक उपयुक्त मिट्टी कौन-सी है?
(A) लैटेराइट मिट्टी
(B) लाल मिट्टी
(C) काली मिट्टी
(D) जलोढ़ मिट्टी
उत्तर. (C)
प्रश्न. संविधान के किस अनुच्छेद ने अस्पृश्यता को खत्म किया है ?
(A) अनुच्छेद-14
(B) अनुच्छेद-16
(C) अनुच्छेद-15
(D) अनुच्छेद-17
उत्तर. (D)
प्रश्न. हाइड्रोजन से भरा रबर का गुब्बारा वायु में ऊपर जाकर फट जाता है, क्योंकि
(A) हाड्रोजन का भार बढ़ जाता है
(B) वायु दाब बढ़ जाता है
(C) हाइड्रोजन का दाब घट जाता है
(D) वायुदाब घट जाता है
उत्तर. (D)
प्रश्न. द्रव का दाव निर्भर नहीं करता है
(A) द्रव कालम की ऊँचाई पर
(B) द्रव के द्रव्यमान पर
(C) बर्तन के क्षेत्रफल पर
(D) बर्तन के आकार पर
उत्तर. (D)
प्रश्न. लोलक की कालावधि (time perio(D));
(A) द्रव्यमान के ऊपर निर्भर करता है
(B) लम्बाई के ऊपर निर्भर करता है
(C) समय के ऊपर निर्भर करता है
(D) तापक्रम के ऊपर निर्भर करता है
उत्तर. (B)
प्रश्न. जब वाष्प-दाब, वायुमण्डलीय दाब के बराबर हो जाता है, तो द्रव पर क्या प्रभाव पड़ता है?
(A) द्रव ठण्डा हो जाता है
(B) द्रव उबलने लगता है
(C) द्रव में कोई परिवर्तन नहीं होता है
(D) द्रव वाष्पीकृत होने लगता है
उत्तर. (B)
प्रश्न. इंजन रेडिएक्टर में ताप का संचरण होगा :
(A) चालन द्वारा
(B) संवहन द्वारा
(C) विकिरण द्वारा
(D) चालन एवं संवहन द्वारा
उत्तर. (D)
Tag:- लुसेंट बिहार सामान्य ज्ञान pdf download बिहार सामान्य ज्ञान 2021 pdf download बिहार एक परिचय इन हिंदी पीडीएफ बिहार सामान्य ज्ञान 2020 pdf lucent bihar samanya gyan in english gk hindi pdf बिहार मंत्री लिस्ट 2020 in hindi बिहार दर्पण बुक crown bihar samanya gyan pdf download bihar gk pdf Bihar Lucent Samanya Gyan In Hindi Pdf MCQ
Leave a Reply