Bihar Knowledge In Hindi Pdf MCQ

Bihar Knowledge In Hindi Pdf MCQ  – बिहार में सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बिहार का सामान्य ज्ञान होना बहुत जरूरी है। बिहार GK विषय को उच्च स्कोरिंग माना जाता है। इसलिए उम्मीदवार को बिहार GK पढ़ना बहुत ही जरूरी है बिहार जीके की पूरी तैयारी करने के बाद उम्मीदवार एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है। उम्मीदवार की अच्छी तैयारी करने के लिए हमारी वेबसाइट पर आपको इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल आदि जैसे विभिन्न उप-विषयों पर आधारित  प्रदान कर रहे हैं।

 

प्रश्न. आण्विक संघटन के द्वारा ऊष्मा का सम्प्रेषण क्या कहलाता
(A) चालन
(B) संवहन
(C) विकिरण
(D) प्रकीर्णन
उत्तर. (B)

प्रश्न, शीतलन की दर किस पर निर्भर करती है?
(A) बॉडी और उसके आसपास की चीजों के बीच तापमान में अंतर
(B) विकिरणकारी सतह की प्रकृति
(C) विकिरणकारी सतह का क्षेत्र
(D) यह सभी
उत्तर. (D)

प्रश्न. निम्नलिखित में से प्रकाश की प्रकृति का कौन है?
(A) x-किरणें
(B) कैथोड किरणें
(C) एल्फा किरणें
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर. (A)

प्रश्न, पानी में हवा का बुलबुला वैसे ही काम करेगा जैसे करता है:
(A) उत्तल दर्पण
(B) उत्तल लेंस
(C) अवतल दर्पण
(D) अवतल लेंस
उत्तर. (D)

प्रश्न. प्रकाश की गति की तुलना में रेडियो तरंग की गति :
(A) कम होती है
(B) ज्यादा होती है
(C) एक सामन होती है
(D) अनन्त होती है
उत्तर. (C)

प्रश्न. बंगाल का विभाजन किया गया
(A) लॉर्ड डलहौजी द्वारा
(B) लॉर्ड कर्जन द्वारा
(C) लोट वारेन हेस्टिम्स द्वारा
(D) लॉर्ड रिपन द्वारा
उत्तर. (B)

प्रश्न. सत्यशोधक समाज की स्थापना किसने की ?
(A) राजा राममोहन राय ने
(B) श्रीनारायण गुरु ने
(C) ज्योतिराव गोविन्दराव फूले ने
(D) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर ने
उत्तर. (C)

प्रश्न. भगवान बुद्ध ने अपने पहले धमोपदेश दिए
(A) बोधगया में
(B) साँची में
(C) सारनाथ में
(D) कुशीनगर में
उत्तर. (C)

प्रश्न. स्वेज नौ-परिवहन नहर भूमध्य सागर को के साथ जोड़ता है।
(A) अटलांटिक महासागर
(B) प्रशांत महासागर
(C) उतरी महासागर
(D) लाल सागर
उत्तर. (D)

प्रश्न. यदि वायुमण्डल नहीं हो, तो पृथ्वी से आकाश किस रंग का दिखाई देगा
(A) काला
(B) नीला
(C) नारंगी
(D) लाल
उत्तर. (A)

प्रश्न. फोटॉन की ऊर्जा
(A) आवृत्ति के व्युत्क्रम के साथ बदलती है
(B) आवृत्ति के अनुक्रमानुपाती है
(C) वेग के अनुक्रमानुपाती है, परन्तु आवृत्ति के नहीं
(D) वेग के व्युत्क्रमानुपाती (Inversely Proportion(A)l) है
उत्तर. (B)

प्रश्न. समुद्र की सीपी किस कारण से सुनहरी दिखाई देती है?
(A) विवर्तन
(B) परिक्षेपण
(C) ध्रुवण
(D) परावर्तन
उत्तर. (C)

प्रश्न. ताजे पानी का हिमांक बिन्दु क्या है?
(A) 40
(B) 3°(C)
(C) 5(C)
(D) oo(C)
उत्तर. (D)

प्रश्न. ग्रीन मफ्लर है
(A) वायु प्रदूषण कम करने की एक प्रौद्योगिक
(B) वनरोपण का एक तरीका
(C) ध्वनि प्रदूषण कम करने के लिए सड़कों के किनारे-किनारे वृक्षारोपण
(D) कम्पन कम करने का एक प्रक्रम
उत्तर. (A)

प्रश्न. ऑप्टिक फाइबर को आमतौर पर किसमें प्रयोग किया जाता है
(A) संचार में
(B) बुनने में
(C) संगीत के औजार में
(D) खाने के उद्योग में
उत्तर. (D)

प्रश्न. निकट दृष्टि को ठीक करने के लिए किस लेंस का प्रयोग किया जाता है?
(A) उत्तल
(B) अवतल
(C) समतल दर्पण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (B)

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा ‘अर्द्धचालक’ है?
(A) प्लास्टिक
(B) एल्युमिनियम
(C) लकड़ी
(D) जर्मेनियम
उत्तर. (D)

प्रश्न. मैगेलन जलडमरूमध्य स्थित है
(A) उत्तर अमेरिका और प्रीनलैण्ड के बीच
(B) अफ्रीका के दिक्षणी छोर पर
(C) चीन एवं जापान के मध्य
(D) दक्षिण अमेरिका के दक्षिणी छोर पर
उत्तर. (D)

प्रश्न. निमलिखित में से कौन-सी नदी बंगाल की खाड़ी में नहीं गिरती है ?
(A) महानदी
(B) ताप्ती
(C) गोदावरी
(D) कृष्णा
उत्तर. (B)

प्रश्न. ‘जातक पवित्र बन्थ है
(A) वैष्णवों के
(B) जैनों के
(C) बौद्धों के
(D) शैवों के
उत्तर. (C)

 

Tag:-  bihar knowledge in hindi pdf mcq 2021 लुसेंट बिहार सामान्य ज्ञान pdf बिहार का भूगोल pdf बिहार सामान्य ज्ञान 2021 pdf download बिहार सामान्य ज्ञान 2020 pdf बिहार के वर्तमान gk pdf बिहार करंट अफेयर्स 2021 pdf बिहार के वर्तमान gk in english बिहार का सबसे ठंडा जिला कौन है

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*