Bihar Ke General Knowledge MCQ Pdf In Hindi – बिहार में सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बिहार का सामान्य ज्ञान होना बहुत जरूरी है। बिहार GK विषय को उच्च स्कोरिंग माना जाता है। इसलिए उम्मीदवार को बिहार GK पढ़ना बहुत ही जरूरी है बिहार जीके की पूरी तैयारी करने के बाद उम्मीदवार एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है। उम्मीदवार की अच्छी तैयारी करने के लिए हमारी वेबसाइट पर आपको इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल आदि जैसे विभिन्न उप-विषयों पर आधारित प्रदान कर रहे हैं।
प्रश्न. उपनिषद का फारसी में अनुवाद किस मुगल सम्राट के शासनकाल में हुआ?
(A) औरंगजेब
(B) शाहजहाँ
(C) अकबर
(D) जहाँगीर
उत्तर. (B)
प्रश्न. बंगला उपन्यास पाथेर पांचाली के उपन्यासकार कौन है?
(A) सत्यजित रे
(B) ताराशंकर बंन्धोपाध्याय
(C) विभूतिभूषण बन्धोपाध्याय
(D) सुनील गंगोपाध्याय
उत्तर. (C)
प्रश्न. भारत में नए जारी किए गए उपभोक्ता मूल्य सूचकांक ((C)PI) का आधार वर्ष क्या है?
(A) 2010
(B) 2011-12
(C) 2004-05
(D) 2001
उत्तर. (A)
प्रश्न. उमाशंकर जोशी किस भाषा के साहित्यकार थे?
(A) हिन्दी
(B) गुजराती
(C) संस्कृत
(D) मराठी
उत्तर. (B)
प्रश्न. बिहार सोशलिस्ट पार्टी के संस्थपक थे
(A) जयप्रकाश नारायण
(B) एम०एन० राय
(C) सुभाष चन्द्र बोस
(D) सत्य भक्त
उत्तर. (A)
प्रश्न. प्रेमचंद लिखित निम्न में कौन-सा उपन्यास है?
(A) गणदेवता
(B) मृत्यंजय
(C) गोदान
(D) कामायनी
उत्तर. (C)
प्रश्न. गांधी जी का चम्पारन सत्याग्रह किस से जुड़ा था
(A) तिनकठिया
(B) इजारेदारी
(C) जेनमीस
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)
प्रश्न. मान बुकर पुरस्कार किस क्षेत्र में विशिष्ट योगदान के लिए प्रदान किया जाता है?
(A) साहित्य
(B) चिकित्सा
(C) विज्ञान
(D) कला
उत्तर. (A)
प्रश्न. होमरूल लीग की स्थापना किसने की थी ?
(A) लाला लाजपत राय
(B) सुभाषचन्द्र बोस
(C) महात्मा गाँधी
(D) बाल गंगाधर तिलक
उत्तर. (D)
प्रश्न.महात्मा गाँधी किस आन्दोलन में मार्च, 1919 में धरना पर बैठे थे? (
(A)) जलियाँवाला बाग हत्याकाण्ड
(B) चौरी-चौरा हत्याकाण्ड
(C) रौलेट एक्ट के विरुद्ध
(D) असहयोग आन्दोलन
उत्तर. (C)
प्रश्न. द्वितीय विश्वयुद्ध में पहला एटम बम कहाँ गिराया गया था ?
(A) नागासाकी पर
(B) पेरिस पर
(C) हिरोशिमा पर
(D) लंदन पर
उत्तर. (C)
प्रश्न. संयुक्त राष्ट्र की स्थापना किस वर्ष हुई?
(A) 1945 ई. में
(B) 1949 ई. में
(C) 1919 ई. में
(D) 1939 ई. में
उत्तर. (A)
प्रश्न. भारत की प्राचीन भाषा है
(A) संस्कृत
(B) अपभ्रंश
(C) पाली
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. (D)
प्रश्न. लक्षद्वीप की राजधानी है
(A) दमन
(B) कवारती
(C) सिलवासा
(D) लक्षद्वीप
उत्तर. (B)
प्रश्न. लोकसभा के कम से कम कितने सत्र बुलाए जाते हैं?
(A) वर्ष में दो बार
(B) वर्ष में एक बार
(C) वर्ष में चार बार
(A) वर्ष में तीन बार
उत्तर. (A)
प्रश्न. तेलंगाना की राजधानी कहाँ है?
(A) हैदराबाद
(B) चितूर
(C) निजामनगर
(D) गुण्टूर
उत्तर. (A)
प्रश्न. हिन्दी भाषा की लिपि क्या कहलाती है?
(A) देवनागर
(B) देवनागरी
(C) ब्राह्मी
(D) खरोष्ठि
उत्तर. (B)
प्रश्न. नगालैण्ड की राजधनी है
(A) कोहिमा
(B) आइजोल
(C) शिलांग
(D) ईटानगर
उत्तर. (A)
प्रश्न. अंग्रेजी भाषा की लिपि क्या है?
(A) अंग्रेजी
(B) रोमन
(C) यूनानी
(D) इटालवी
उत्तर. (B)
प्रश्न. देहरादून किस राज्य की राजधानी है?
(A) हिमाचल प्रदेश
(B) उत्तराखण्ड
(C) सिक्किम
(D) मेघालय
उत्तर. (B)
प्रश्न. “दिल्ली चलो’ का नारा किसने दिया था ?
(A) भगत सिंह
(B) जवाहरलाल नेहरू
(C) सुभाषचन्द्र बोस
(D) महात्मा गाँधी
उत्तर. (C)
प्रश्न.राष्ट्रपति के चुनाव में कौन भाग लेता है?
(A) लोकसभा तथा राज्यसभा के सदस्य
(B) लोकसभा के सदस्य
(C) लोकसभा, राज्यसभा तथा विधानसभा के सदस्य
(D) राज्यसभा तथा विधानसभा के सदस्य
उत्तर. (C)
प्रश्न. इनमें सुरक्षा परिषद् का स्थायी सदस्य कौन देश
(A) फ्रांस
(B) भारत
(C) पाकिस्तान
(D) जापान
उत्तर. (A)
प्रश्न. पुराणों की संख्या है
(A) 18
(B) 21
(C)23
(D) 16
उत्तर. (A)
प्रश्न. एक भारत-श्रेष्ठ भारत’ योजना शुरू करने की घोषणा कब की गई?
(A) 26 अक्टूबर, 2015
(B) 29 अक्टूबर, 2015
(C) 30 अक्टूबर, 2015
(D) 31 अक्टूबर, 2015
उत्तर. (D)
Tag:- बिहार एक परिचय इन हिंदी पीडीएफ लुसेंट बिहार सामान्य ज्ञान pdf बिहार सामान्य ज्ञान 2021 pdf download सामान्य ज्ञान बिहार बिहार जनरल नॉलेज 2020 gk hindi pdf बिहार के वर्तमान gk in english बिहार के वर्तमान gk pdf bihar general knowledge pdf crown bihar samanya gyan pdf download Bihar Ke General Knowledge MCQ Pdf In Hindi
Leave a Reply