Bihar General Knowledge MCQ Pdf In Hindi

Bihar General Knowledge MCQ Pdf In Hindi – बिहार में सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बिहार का सामान्य ज्ञान होना बहुत जरूरी है। बिहार GK विषय को उच्च स्कोरिंग माना जाता है। इसलिए उम्मीदवार को बिहार GK पढ़ना बहुत ही जरूरी है बिहार जीके की पूरी तैयारी करने के बाद उम्मीदवार एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है। उम्मीदवार की अच्छी तैयारी करने के लिए हमारी वेबसाइट पर आपको इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल आदि जैसे विभिन्न उप-विषयों पर आधारित  प्रदान कर रहे हैं।

 

प्रश्न. निम्नांकित नगरों में से कौन कर्क रेखा से निकटतम दूरी पर स्थित है?
(A) गाँधीनगर
(B) अगरतला
(C) उज्जैन
(D) जबलपुर
उत्तर. (C)

प्रश्न. किस उद्योगपति के नाम पर भारत सरकार ने सिक्का जारी किया है?
(A) घनश्याम दास बिड़ला
(B) जमनालाल बजाज
(C) जमशेदजी टाटा
(D) धीरूभाई अम्बानी
उत्तर. (C)

प्रश्न. जलियाँवाला बाग में प्रदर्शन के लिए क्यों लोग जमा हुए थे?
(A) वैशाखी की प्रार्थना के लिए
(B) पंजाब सरकार के अमानवीय कार्यकलापों के प्रति विरोध प्रकट करने
(C) गांधी जी और लाजपतराय की गिरफ्तारी के प्रति विरोध प्रदर्शन करने
(D) किचलू तथा सत्यपाल के बंदी बनाने के विरोध में प्रदर्शन करने
उत्तर. (D)

प्रश्न. लोकसभा की बैठक समाप्त की जा सकती है
(A) स्थगन द्वारा
(B) सत्रावसान द्वारा
(C) विघटन द्वारा
(D) उपरोक्त सभी द्वारा
उत्तर. (D)

प्रश्न. कॉप-21 के दौरान भारत और फ्रांस के सहयोग से कौन-सा अन्तर्राष्ट्रीय गठबन्धन अस्तित्व में आया?
(A) अन्तर्राष्ट्रीय ग्रीन हाउस गठबन्धन
(B) अन्तर्राष्ट्रीय कार्बन क्रेडिट गठबन्धन
(C) अन्तर्राष्ट्रीय सौर गठबन्धन
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. (C)

प्रश्न. भारत का मंगलयान मंगल ग्रह की कक्षा में कब पहुँचा?
(A) 22 सितम्बर, 2014
(B) 23 सितम्बर, 2014
(C) 24 सितम्बर, 2014
(D) 25 सितम्बर, 2014
उत्तर. (C)

प्रश्न. जय प्रकाश नारायण इस पार्टी से जुड़े थे
(A) कांग्रेस पार्टी
(B) कम्यूनिस्ट पार्टी
(C) सोशलिस्ट पार्टी
(D) किसान सभा
उत्तर. (C)

प्रश्न. ‘स्वराज हमारा जन्म-सिद्ध अधिकार है’ से संबंधित हैं
(A) महात्मा गांधी
(B) बाल गंगाधर तिलक
(C) लाला लाजपत राय
(D) रविन्द्रनाथ टैगोर
उत्तर. (B)

प्रश्न. ‘एलीफैंटा जलप्रपात’ अवस्थित है
(A) मणिपुर में
(B) असम में
(C) मेघालय में
(D) मिजोरम में
उत्तर. (B)

प्रश्न.अशोक किस राजवंश से संबंधित था?
(A) हर्यक
(B) मौर्य ।
(C) गुप्त
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (B)

प्रश्न.पानीपत के तृतीय युद्ध में, मराठे निम्न से पराजित हुए थे
(A) अफगान
(B) भुगल
(C) अंग्रेज
(D) फ्रेंच
उत्तर. (A)

प्रश्न. राज्य सभा के स्थायी सदन कहते है क्योंकि
(A) सभी सदस्य आजीवन सदन होते है:
(B) इसे विघटित नहीं किया जा सकता है
(C) कुछ सदस्य प्रति दो वर्ष में अवकाश ग्रहण करते हैं
(D) (B) और (C) दोनों सही हैं
उत्तर. (B)

प्रश्न. 1928 ई. में साइमन कमीशन भारत में किस उद्देश्य से आया?
(A) कृषि क्षेत्र में सुधार के लिए
(B) प्रशानिक सुधार पर विचार के लिए
(C) शिक्षा में सुधार के लिए
(D) अंग्रेजी सरकार की मजबूती के लिए
उत्तर. (B)

प्रश्न. विश्व में लम्बे रेशे के कपास का सबसे बड़ा उत्पादक एवं निर्यातक देश है
(A) भारत
(B) चीन
(C) संयुक्त राज्य अमेरिका
(D) मिस्त्र
उत्तर. (C)

प्रश्न. दांडी यात्रा की गई
(A) 1932 में
(B) 1931 में
(C) 1929 में
(D) 1930 में
उत्तर. (D)

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सी अटलाण्टिक महासागर की शीतल धारा है?
(A) चेंग्युला धारा
(B) कनारी धारा
(C) ब्राजील धारा
(D) अगुल्हास धारा
उत्तर. (A)

प्रश्न. किसने कहा था “स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है और मैं इसे ले कर रहूँगा?
(A) गोपाल कृष्ण गोखल
(B) महात्मा गाँधी
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) विपिन चन्द्र पाल
उत्तर. (C)

प्रश्न.’ओजोन’ मनुष्य की रक्षा करता है
(A) अल्फा किरण से
(B) बीटा किरण से
(C) पराबैंगनी किरण से
(D) 7-किरण से
उत्तर. (C)

प्रश्न. सर्वाधिक लिंगानुपात वाला राज्य है
(A) केरल
(B) बंगाल
(C) उत्तर प्रदेश
(D) मिजोरम
उत्तर. (A)

 

Tag:-  बिहार एक परिचय इन हिंदी पीडीएफ लुसेंट बिहार सामान्य ज्ञान pdf download बिहार सामान्य ज्ञान 2021 pdf download सामान्य ज्ञान बिहार बिहार मंत्री लिस्ट 2020 in hindi बिहार जनरल नॉलेज 2020 gk hindi pdf बिहार दर्पण बुक crown bihar samanya gyan pdf download crown publication bihar special pdf download Bihar General Knowledge MCQ Pdf In Hindi

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*