Bihar Crown GK Pdf MCQ In Hindi

Bihar Crown GK Pdf MCQ In Hindi – बिहार में सरकारी नौकरियों की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए बिहार का सामान्य ज्ञान होना बहुत जरूरी है। बिहार GK विषय को उच्च स्कोरिंग माना जाता है। इसलिए उम्मीदवार को बिहार GK पढ़ना बहुत ही जरूरी है बिहार जीके की पूरी तैयारी करने के बाद उम्मीदवार एग्जाम में अच्छे अंक प्राप्त कर सकता है। उम्मीदवार की अच्छी तैयारी करने के लिए हमारी वेबसाइट पर आपको इतिहास, अर्थशास्त्र, भूगोल आदि जैसे विभिन्न उप-विषयों पर आधारित  प्रदान कर रहे हैं।

 

प्रश्न. मछलियाँ किस वर्ग में आती हैं?
(A) रैप्टीलिया
(B) इकाइनोडर्मेटा
(C) पीसीज
(D) एम्फीबिया
उत्तर. (C)

प्रश्न. वृक्ष की आयु वर्षों में निर्धारित की जाती है।
(A) इसके भार द्वारा
(B) इसकी ऊँचाई द्वारा
(C) इसमें वार्षिक वलयों की संख्या के आधार पर
(D) इसकी जड़ों की लम्बह्र द्वारा
उत्तर. (C)

प्रश्न. वायु द्वारा स्थानांतरित मृदा को कहते हैं:
(A) कलूवियल
(B) लैटेराइट
(C) बलुआ मिट्टी
(D) एल्यूवियल मिट्टी
उत्तर. (A)

प्रश्न. खाने योग्य कवक है:
(A) सिम्बल्म फ्रेगमोएडिस
(B) मोरचेला एस्कुलेण्टा
(C) न्यूकर
(D) पेनिसीलीयम
उत्तर. (B)

प्रश्न. ‘लाल क्रांति किससे सम्बन्धित है?
(A) मांस उत्पादन
(B) दुग्ध उत्पान
(C) ऊन उत्पादन
(D) गेहूँ उत्पादन
उत्तर. (A)

प्रश्न. आलू भूमिगत अपरिवर्तित तना होता है, जिसे कहा जाता है
(A) शल्क कन्द
(B) प्रकन्द
(C) कंद केंद्र
(D) कन्द
उत्तर. (D)

प्रश्न. भारत में सबसे बड़ा पशु मेला कहाँ लगता है?
(A) हरिहर क्षेत्र (सोनपुर)
(B) ददरी मेला (बलिया)
(C) मीनी बाबा का धाम (गाजीपुर)
(D) कृषि विश्वविद्यालय (पंतनगर)
उत्तर. (A)

प्रश्न. अधिक ध्वनि उत्पन्न करता है
(A) चिम्माँजी
(B) बंदर
(C) गोरिल्ला
(D) बाम
उत्तर. (A)

प्रश्न. स्वदेशी फल है
1. आम 2. अंगूर 3. सभी खट्टा फल 4. केला
(A)1,2 तथा 4
(B) 1 तथा 2
(C) केवल 4
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा एक भौतिक परिवर्तन है ?
(A) दूध का खट्टा होना
(B) लौह-छड़ का चुम्बकन
(C) धातु का संक्षारण
(D) लोहे का जंग लगना
उत्तर. (B)

प्रश्न. कौन-सी धातु अन्य धातुओं के साथ मिलकर संरस बनाती है ?
(A) सीसा
(B) पारा
(C) ताँबा
(D) जस्ता
उत्तर. (B)

प्रश्न. पैनिसिलिन की खोज किसने की थी?
(A) अलेक्जेन्डर पलेमिंग
(B) अलेक्जेन्डर ग्राहम बेल
(C) एडवर्ड जेनर
(D) लुई पाश्चर
उत्तर. (A)

प्रश्न. वायु में ध्वनि का वेग लगभग है
(A) 330 मी./से.
(B) 220 मी./से.
(C) 110 मी./से.
(D) 33 मी./से
उत्तर. (A)

प्रश्न. पृथ्वी के भूपटल में कौन सी धातु प्रचुर मात्रा में पाई जाती है?
(A) कैल्सियम
(B) एल्यूमिनियम
(C) लोहा
(D) पोटैशियम
उत्तर. (B)

प्रश्न.मोटर चालक पीछे की वस्तु को देखता है
(A) समतल दर्पण से
(B) उत्तल दर्पण से
(C) बेलनाकार दर्पण से
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (B)

प्रश्न. मानी से भरी एक ग्लास के नीचे से जब कागज को खींचते है तो पानी में गति उत्पन्न नहीं होता
(A) गति के तीसरे नियम के कारण
(B) जड़त्व के कारण
(C) घर्षण के कारण
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (C)

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा अवयव जलने में सहायता प्रदान करता है?
(A) नाइट्रोजन
(B) कार्बन डाई-ऑक्साइड
(C) कार्वन
(D) ऑक्सीजन
उत्तर. (D)

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा समाक्षारीय ऑक्साइड है ?
(A) N205
(B) N(A)20
(C) (C)O2
(D) SOS
उत्तर. (B)

प्रश्न. ‘अम्ल वर्षा’ मुख्यतया किस गैस के कारण होती है ?
(A) NO
(8) (C)O2
(C) SOR
(D) (C)O
उत्तर. (A)

प्रश्न. एक पदार्थ का सीधे ठोस से बाप अवस्था में परिवर्तन होना, कहलाता है
(A) ऊर्ध्वपातन
(B) बाष्पीकरण
(C) अपघटन
(D) आयनीकरण
उत्तर. (C)

प्रश्न. हीमोग्लोबिन में उपस्थित होता है
(A) कॉपर
(B) आयरन
(C) कोबाल्ट
(D) निकेल
उत्तर. (B)

प्रश्न. मानव शरीर में भोजन के पाचन के संदर्भ में साइपेज का साथ कहीं होता है ?
(A) आभाशय
(8) यकृत
(C) अग्न्याशय
(D) वृहदान्त्र
उत्तर. (A)

प्रश्न. सबसे अधिक लोहा पाया जाता है
(A) केला में
(B) हरी सब्जी में
(C) दूध में
(D) सेव में
उत्तर. (B)

प्रश्न. मोटर वाहनों में पश्यदृश्य दर्पण के रूप में कौन-सा दर्पण उपयोग में आता है ?
(A) उत्तल
(B) समतल
(C) अवतल
(D) गोलीय
उत्तर. (A)

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन-सा एक तत्त्व नहीं है?
(A) ऑक्सीजन
(B) क्लोरीन
(C) सिलिकॉन
(D) संगमरमर
उत्तर. (D)

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सा पदार्थ बायोगैस का सबसे महत्त्वपूर्ण घटक है?
(A) ऑक्सीजन
(B) हाइड्रोजन
(C) कार्बन डाईऑक्साइड
(D) मिथेन
उत्तर. (D)

प्रश्न. “मिल्क ऑफ मैग्नेशिया’ है
(A) Mgo
(B) MgOH
(C)(C)HO
(D) Hger
उत्तर. (B)

प्रश्न. निम्नलिखित कौन-सा विटामिन यकृत में संचित किया जा सकता है ?
(A) विटामिन (A)
(B) विटामिन (C)
(C) विटामिन (D)
(D) विटामिन K
उत्तर. (A)

 

Tag:-   बिहार का भूगोल pdf crown publication bihar special pdf download Bihar gk crown publication pdf free download बिहार सामान्य ज्ञान 2021 pdf download Bihar gk crown publication pdf download in English बिहार मंत्री लिस्ट 2020 in Hindi बिहार का जनरल नॉलेज वर्तमान में कौन क्या है 2021 list pdf crown Bihar samanya Gyan pdf download Bihar gk pdf 2021 Bihar Crown GK Pdf MCQ In Hindi

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*