60+ Haryana GK Questions for HTET

आज इस पोस्ट में  Haryana Htet परीक्षा में पूछे जाने वाले महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर दिए गए हैं. यह सभी प्रश्न आगामी परीक्षा मैं पूछे जाने की संभावना है.  इसलिए आज हमने इस पोस्ट 60+ Haryana GK Questions for HTET  प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें. Download National Eligibility Test Exam Key Haryana Prt tgt pgt Bharti notification Haryana Constable Question Paper PDF Download Morning & Syllabus HTET 2021 TGT SYLLABUS Gk in Hindi 30 important question answer prt tgt Pgt recruitment 2021 

 

60+ Haryana GK Questions for HTET

 

 

प्रश्न.1. निम्नलिखित में से कौन-से कार्य ‘ग्राम सभा के कार्य है?
I. पंचायत के वार्षिक लेखा का परीक्षण करना।
II. सामाजिक-आर्थिक विकास की योजनाओं व कार्यक्रमों की स्वीकृति देना।
III. गरीबी उन्मूलन कार्यक्रमों हेतु लाभार्थियों की पहचान करना।
IVसामाजिक अंकेक्षण करना।
(A)1 और 11
(B) III और IV
(C)I,II और IIL
(D) ये सभी “
उत्तर. D

प्रश्न.2. प्रकाश संश्लेषण प्रक्रिया में सम्मिलित गैस है
(A) ओजोन
(B) ऑक्सीजन
(C) हाइड्रोजन
(D) कार्बन डाइऑक्साइड
उत्तर. D

प्रश्न.3. पृथ्वी पर माउण्ट एवरेस्ट सबसे ऊंची पर्वत चोटी है, यह समुद्र तल से ऊँचाई पर है।
(A) 8848 मी को
(B) 18888 मी की
(C) 8000 मी को
(D) 848 मी की
उत्तर. A

प्रश्न.4. मादा मच्छर रक्त चूसने का कार्य क्यों करती है?
(A) मलेरिया फैलाने के लिए
(B) संक्रमण फैलाने के लिए
(C) अपने जीवन को बचाने के लिए
(D) अण्डे देने के लिए
उत्तर. D

प्रश्न.5. जैविक पर्यावरण में शामिल है
(A) उत्पादक
(B) उपभोक्ता
(C) अपघटक
(D) ये सभी
उत्तर. D

प्रश्न.6. ‘कोंकण रेल’ सीधे जोड़ती है
(A) मंगलोर और मुम्बई को
(B) कोच्चि और गोवा को
(C) कोलम और कोझीकोड़ को
(D) अलपुझा और मंगलोर को
उत्तर. A

प्रश्न.7. उत्सर्जन तन्त्र किससे सम्बन्धित नहीं है?
(A) वृक्क से
(B) कान से
(C) फेफड़े से
(D) त्वचा से
उत्तर. B

प्रश्न.8. ‘मिथिला लोक चित्रकला’ का लोकप्रिय नाम है
(A) वारली
(B) महिना
(C) मधुबनी
(D) अल्पना
उत्तर. C

प्रश्न.9. धुव तारा सभी मौसमों में स्थिर दिखाई देता है, क्योकि
(A) ध्रुव तारा अपने अक्ष पर घूर्णन नहीं करता
(B) व तारा भूमध्यरेखा की अक्ष पर स्थित होता है
C) ध्रुव तारा पृथ्वी के उत्तरी ध्रुव की अक्ष के ऊपर होता है
(D) ध्रुव तारा दूसरे तारों से बहुत दूर है
उत्तर. C

प्रश्न.10. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही है?
(A) मनुष्य व पोचे दोनों के द्वारा ऑक्सीजन व कार्बन डाइऑक्साइड का निष्कासन होता है
(B) मनुष्य ऑक्सीजन व कार्बन डाइऑक्साइड दोनों का निष्कासन करता है
(C) ऑक्सीजन व कार्बन डाइऑक्साइड दोनों का निष्कासन करते है
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. C

प्रश्न.11. वर्षा के होने में निम्न में से किसकी महत्त्वपूर्ण भूमिका होती है?
(A) शोधन की
(B) वाष्पीकरण की
(C) संघनन की
(D) वाष्पीकरण और संघनन दोनों की
उत्तर. D

प्रश्न.12. रोहित कार्ड शीट को कैंची से काटते हुए कई आकृतियाँ बना रहा है। इस कार्य में किस बल को उपयोग में लिया जा रहा है?
(A) मांसपेशीय बल
(B) घर्षण बल
(C) यान्त्रिक बल
(D) गुरुत्वाकर्षण बल
उत्तर. C

प्रश्न.13. लाल रक्त कणिकाएं शरीर में ऑक्सीजन का संवहन करती हैं। वयस्कों में इनका निर्माण … होता है।
(A) यकृत में
(B) गुर्दो में
(C) हृदय में
(D) अस्थि मज्जा में
उत्तर. D

प्रश्न.14. निम्न में से किसका मूल उद्भव स्थान भारत नहीं है?
(A) आम
(B) केला
(C)नारियल
(D) स्टूबिरी
उत्तर. D

प्रश्न.15. किसी सम प्राकृतिक संख्या के परवर्ती तथा पूर्ववर्ती का गुणनफल हमेशा होता है
(A)2 से विभाजित
(B)3 से विभाजित
(C)4 से विभाजित
(D) एक विषम संख्या
उत्तर. D

प्रश्न.16. पत्तियों में हरे रंग की उपस्थिति निम्न में से किस कारण से है?
(A) ग्लूकोज
(B) नाइट्रोजन
(C)क्लोरोफिल
(D) ऑक्सीजन
उत्तर. C

प्रश्न.17. नीचे दिए गए पैटर्न का अध्ययन कीजिए
9×9=81
99×99=9801
999×999 = 998001
99999X99999 क्या है?
(A)9999888001
(B) 9999800001
(C)999880001
(D)9999880001
उत्तर. B

प्रश्न.18. 3 दिन 7 घण्टे 20 मिनट को मिनटों में बदलें
(A)4720 मिनट
(B)4270 मिनट
(C)4670 मिनट
(D)4760 मिनट
उत्तर. D

प्रश्न.19. वह संख्या जिसे 0.001 में जोड़ने पर 1.111 प्राप्त हो, है
(A)0.111
(B) 1.112
(C)1.1
(D) 1.11
उत्तर. D

प्रश्न.20. तृतीय कक्षा एक अध्यापक दशमलब का योग, ‘करके सीखना वाली विधि से पढ़ाता है। इसके लिए सबसे अच्छी शैक्षणिक क्रिया क्या होगी?
(A) गिनतारा
(B) नेपियर विधि
(C) चार्ट
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. A

प्रश्न.21. 15406 को किसी संख्या से भाग देने पर भागफल 88 तथा शेषफल 6 बचता है। भाजक क्या है?
(A) 174
(B) 147
(C) 157
(D) 175
उत्तर. D

प्रश्न.22. संख्या 36005023 को पढ़ा जाएगा
(A) तीन करोड़ साठ लाख पाँच सौ तेईस
(B) छत्तीस करोड़ पाँच हजार तेईस
(C) तीन करोड़ साठ लाख पाँच हजार तेईस
(D) तीन करोड़ साठ हजार पाँच सौ तेईस
उत्तर. C

प्रश्न.23. 185184 का मान है
(A)22
(B)33
(C )44
(D)55
उत्तर. C

प्रश्न.24. कक्षा में गणित अध्यापक द्वारा ‘वृत्त की संकल्पना’ को पढ़ाने के लिए निम्नलिखित में से सबसे बढ़िया तरीका होगा
(A) वृत्तों और बहुभुजों की तस्वीर दिखाकर
(B) एक वृत्त की तस्वीर दिखाकर
(C) विभिन्न मापों की वृत्तों की तस्वीरें दिखाकर
(D) वृत्तों और बेलन की तस्वीर दिखाकर
उत्तर. B

प्रश्न.25. संख्या 937521 में 7 के स्थानीय मान तथा जातीय मान का अन्तर क्या है?
(A)7514
(B)521
(C)6993
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A

प्रश्न.26. शिक्षा के अधिकार अधिनियम के अन्तर्गत निजी विद्यालयों में कम-से-कम कितने प्रतिशत बच्चों को बिना शुल्क के नामांकित करेंगे?
(A) 15
(B)20
(C)25
(D) 30
उत्तर. C

प्रश्न.27. एक कार 92.4 किमी/घण्टे की चाल से 20 मिनट में कितनी दूरी तय करेगी?
(A) 18480 मी
(B) 30800 मी
(C) 15400 मी
(D)92400 मी
उत्तर. B

प्रश्न.28. There ………. to be some problems.
(A) seems
(B) seem
(C) is
(D) was
उत्तर. A

प्रश्न.29. This was enjoined ……….. him as a solemn duty.
(A) over
(B) at
(C) on
(D) for Directions
उत्तर. C

प्रश्न.30. Which of the following is not true about the teaching of grammar?
(A) It should be taught through the inductive method
(B) Learners should be allowed to observe examples
(C) Learners should be encouraged to frame their rules
(D) Learners should be forced to memorize rules
उत्तर. D

प्रश्न.31. Change contempt’ into its correct adjective form
(A) contemptible
(B) contemptible
(C) contemptible
(D) contemptible
उत्तर. D

प्रश्न.32. Animals that live in flocks.
(A) pugnacious
(B) gregarious
(C) amphibious
(D) migratory Directions
उत्तर. B

प्रश्न.33. ‘I wish it were over.’
The above sentence is in the
(A) Indicative mood
(B) Subjunctive mood
(C) Past tense
(D) Present tense
उत्तर. B

प्रश्न.34. Acquisition of language is
(A) a matter of habit formation
(B) a laborious process
(C) possible only in the classroom
(D) enhanced by memorization of vocabulary
उत्तर. A

प्रश्न.35. At the end of each semester, a teacher tests the students in listening, comprehension, speaking, reading, and writing. The purpose of this approach is most likely to
(A) measure the student’s proficiency
(B) measure the student’s aptitude for language learning
(C) help the teacher to define curricular objectives
(D) determine the student’s attitudes towards language
उत्तर. A

प्रश्न.36. He must be at least sixty.
(A) Inference
(B) Probability
(C) Conjecture
(D) Belief
उत्तर. A

प्रश्न.37. In learning a new language
(A) the knowledge of the mother tongue is helpful
(B) the use of mother language interferes rather than facilitates
(C) the use of mother tongue is beneficial
(D) the mother tongue should not be used by the learner
उत्तर. D

प्रश्न.38. निम्नलिखित में से सही वर्तनी वाला शब्द है
(A) अनिर्णीत
(B) आशीवाद
(C) षष्तम्
(D) शहंशाह
उत्तर. A

प्रश्न.39. प्राथमिक स्तर पर बच्चे किस प्रकार की कविताएँ पसन्द करते है?
(A)गेयात्मक हो
(B)लयात्मक
(C) जो लयात्मक और गेयात्मक हो
(D) ये सभी
उत्तर. C

प्रश्न.40. रिक्त स्थान के लिए उपयुक्त शब्द का चयन करें शान्ति सन्धि से पूर्व प्रधानमन्त्री ने वरिष्ठ मन्त्रियों के साथ की.
(A) चर्चा
(B) मन्त्रणा
(C) बैठक
(D) वार्ता
उत्तर. B

प्रश्न.41. ‘जीतने की इच्छा’ के लिए शब्द है
(A) जिजीविषा
(B) जिघृक्षा
(C) जियत्सा
(D) जिगीषा
उत्तर. D

प्रश्न.42. निम्न में शुद्ध रूप से लिखा वाक्य है।
(A) अनजाने में कर दिया
(B) वे बड़े अच्छे खिलाड़ी है
(C) पुस्तकों में यह बहुत श्रेष्ठ हैा
(D) यह सुन्दरतम् साड़ी है
उत्तर. D

प्रश्न.43. ‘अनुकम्पा’ का सही शाब्दिक अर्थ है
(A) अपने से बड़ों पर प्रसन्न होकर उनकी भलाई करना
(B) किसी के दुःख से दुःखी होकर उस पर कृपा करना
(C) किसी को विशेष सहयोग देना
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. B

प्रश्न.44. शक्तिशाली की विजय’ अर्थ वाली लोकोक्ति है
(A) एकता में बल है।
(B) अपना हाथ जगन्नाथ
(C) अजिसकी लाठी उसकी भैस
(D) जाको राखे साईयाँ मार सके ना कोय
उत्तर. C

प्रश्न.45. ‘हतभागी’ का स्त्रीलिंग है
(A) हतभागनी
(B) हतभाग्यवती
(C) हतभाग्या
(D) हतभागु
उत्तर. C

प्रश्न.46. उस शब्द समूह को चुनिए जो ‘श्यामा’ शब्द के विभिन्न अर्थों को व्यक्त करता है
(A) राधा, यमुना, कोयल
(B) काली, कोयल, रात्रि
(C) यमुना, रुक्मणी, राधा
(D) रुक्मणी, कोयल, रत्रि
उत्तर. A

प्रश्न.47. ‘सुरभि सुरभी’ युग्म का सही अर्थ युग्म है
(A) गाय-कमल
(B) सुगन्ध-गंगा
(C) सुगन्धित दूध
(D) परपदोक
उत्तर. D

प्रश्न.48. NCF-2005 किस प्रकार की शिक्षण प्रणाली को प्रोत्साहित करता है?
(A) समावेशी
(B) एकीकृत
(C) विशेष
(D) नियमित
उत्तर. A

प्रश्न.49. ‘गुरुमुखी’ पद में समास होगा
(A) तत्पुरुष
(B) बहुब्रोहि
(C) इन्द्र
(D) द्विगु
उत्तर. B

प्रश्न.50. निम्न में से कौन-सा एक अधिगम का पहलू नहीं है?
(A) संज्ञानात्मक
(B) भावात्मक
(C) क्रियात्मक
(D) आध्यात्मिक
उत्तर. D

प्रश्न.51. कक्षा शिक्षण में अधिगम को किस रूप में पहचाना जाता है?
(A) व्यक्तिगत समायोजन
(B) सामाजिक व राजनीतिक भिज्ञता
(C) व्यवहार परिवर्तन
(D) विशेष को रोजगार के लिए तैयार करना
उत्तर. C

प्रश्न.52. मनुष्य में वैयक्तिक विभिन्नता के निर्धारक किससे सम्बन्धित होते है?
(A) वातावरण के साथ अन्तक्रिया
(B) वंशानुक्रम में विभिन्नता
(C) वंशानुक्रम तथा वातावरण दोनों में विभिन्नता
(D) वंशानुक्रम व वातावरण में अन्तक्रिया
उत्तर. D

प्रश्न.53. कोहबर्ग के अनुसार, वह स्तर जिसमें बालक की नैतिकता, भय व दण्ड के कारण नियन्त्रित होती है, कहलाता है
(A) पूर्व-नैतिक स्तर
(B) परम्परागत नैतिकता स्तर
(C) स्वस्वीकृत नैतिक सिद्धान्त स्तर
(D) नैतिकता स्तर
उत्तर. A

प्रश्न.54. एक विद्यार्थी को वास्तविक आयु 10 वर्ष है तथा मानसिक आयु 12 वर्ष है। उसकी बुद्धिलब्धि होगी
(A) 80
(B)100
(C) 120
(D)140
उत्तर. C

प्रश्न.55. निम्न में से कौन-सा विद्यालय का मुख्य कार्य नहीं है?
(A) विद्यालय हमारी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित व प्रेषित करते हैं
(B) विद्यालय सांस्कृतिक परिवर्तन के लिए यन्त्र का कार्य करते हैं
(C) विद्यालय ‘सम्पूर्ण बालक’को उसके उच्चतम स्तर तक विकसित करते हैं
(D) विद्यालय जातिवाद के कारण विद्यार्थियों में बुरी भावना का विकास करते हैं
उत्तर. D

प्रश्न.56. मनोवैज्ञानिक जो अपने अधिगम सिद्धान्त में ‘लाइफ स्पेस’ को सम्बोधित करता है, वह है
(A) थॉर्नटाइक
(B) कोहर
(C) कुर लेविन
(D) स्किनर
उत्तर. C

प्रश्न.57. रोहित ने अजय की डेस्क से ली हुई पेन्सिल वापिस रख दी क्योंकि उसे पकड़े जाने पर सजा मिलने का डर था। यह कोहवर्ग के किस स्तर को बताता है?
(A) पूर्व-परम्परागत स्तर
(B) परम्परागत स्तर
(C) उत्तर-परम्परागत स्तर
(D)पूर्व-संक्रियात्मक स्तर
उत्तर. A

प्रश्न.58. एक परीक्षण तैयार करने के बाद, एक शिक्षक प्राप्तांकों की निरन्तरता को जाँचने के लिए एक ही आयु वर्ग के बच्चों पर प्रशासित करता है। वह निम्न को जाँचना चाह रहा है
(A) वैधता
(B) विश्वसनीयता
(C) वस्तुनिष्ठता
(D) उपयोगिता
उत्तर. B

प्रश्न.59. एक समावेशी कक्षा के लिए, शिक्षकों को किस प्रकार की तैयारी की आवश्यकता नहीं होती?
(A) व्यावहारिक व सामाजिक संक्रियाओं की सम्पूर्ण भागीदारी
(B) समस्यागत क्षेत्रों के बालकों से शीघ्र व सतत् सम्पर्क
(C) निदानात्मक व उपचारात्मक प्रक्रियाओं का अधिकतर प्रयोग
(D) यशीलता का कम होना
उत्तर. D

प्रश्न.60. गिफ्टेड (मेधावी) होने का लक्षण है
1. अभिव्यक्ति में नव्यता II. जिज्ञासा
III .वाचालता IV. अति सक्रियता
(A) 1 और IV
(B) I और II
(C) III और IV
(D) II और III
उत्तर. B

प्रश्न.61. आजकल अधिकतर विद्यालयों में सम्भागी समूह के लिए प्राथमिक ध्यान आधारित होता है
(A) प्रेड स्तर पर
(B) आयु स्तर पर
(C) योग्यता स्तर पर
(D) छात्र अनुराय पर
उत्तर. C

प्रश्न.62. नरेश और मकेश की आय समान है। उनके सामाजिक एवं मानसिक विकास में काफी अन्तर हा यह विकास का निम्न सिद्धान्त के कारण होता है
(A) परिमार्जितता का सिद्धान्त
(B) निश्चित तथा पूर्वकथनीय प्रतिरूप का सिद्धान्त व्यक्तिगतता का सिद्धान्त
(C)व्यक्तिगतता का सिद्धान्त
(D) समान-प्रतिमान का सिद्धान्त
उत्तर. C

प्रश्न.63. मानव जाति में विकास होता है
(A) किशोरावस्था के अन्त तक
(B) बाल्यावस्था के अन्त तक
(C) प्रौढावस्था के प्रारम्भ तक
(D) जीवनपर्यन्त
उत्तर. D

 

100 CTET Important Questions in Hindi PDF

Tag:-htet solved question paper last 5 years, 60+ Haryana GK Questions for HTET htet question paper 2019 pdf download,htet 2017 question paper level-3,htet previous year question paper pgt chemistry,htet pgt computer science previous year question papers with answers, Htet Gk: Question Answer htet level 1,htet biometric list, 60+ Haryana GK Questions for HTET,htet statistics 2018, list of htet qualified candidates 2017, 60+ Haryana GK Questions for HTET  list of htet qualified candidates 2018, 60+ Haryana GK Questions for HTET when htet result will be declared 2019,htet level 2,

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*