50+ हरियाणा ग्राम सचिव पिछला वर्ष प्रश्न पत्र – जो विद्यार्थी हरियाणा ग्राम सचिव की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें काफी Haryana Gram Sachiv gk महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है. ताकि आप की तैयारी सही ढंग से हो सके इसलिए आज हमने 50+ Haryana Gram Sachiv Previous Year Question Paper प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें और यह प्रश्न Gram Sachiv | Patwari | Constable और कई अन्य परीक्षाओं में पूछे जाते हैं।अगर आपके मन में कोई सवाल या सुझाव हो तो नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करें अगर यह टेस्ट आपको पसंद आए तो अपने दोस्तों के साथ शेयर करें.
यह प्रश्न उत्तर 2016 से लेकर 2018 के बीच में जो Hssc कि जो एग्जाम हुई थे उन एग्जाम में पूछे गए प्रश्न उत्तर आपको इस पोस्ट में बताए गए हैं
1. हरियाणा स्टेट एग्रीकल्चर बोर्ड की स्थापना कब हुई?
( A) 1 अगस्त, 1969
(B) 1 सितंबर, 1966
(C) 1 सितंबर, 1971
(D) 1 अगस्त, 1972
उत्तर. A
2. भारतीय ग्रामीण महिला संघ की स्थापना कब हुई ?
( A) 1979
(B) 1980
(C) 1981
(D) 1982
उत्तर. A
3. हरियाणा का शहरी लिंगानुपात क्या है?
( A) 851
(B) 861
(C) 871
(D) 873
उत्तर. D
4. गुड़गाँव का नाम गुरुग्राम कब किया गया?
(A) 10 अप्रैल, 2016
(B) 11 अप्रैल, 2016
(C) 12 अप्रैल, 2016
(D) 13 अप्रैल, 2016
उत्तर. C
5. हरियाणा की शहरी जन्म दर (प्रति हजार) क्या है?
(A) 19.0%
(B) 20.0%
(C) 21.0%
(D) 22.0%
उत्तर. A
6. हरियाणा का पहला अन्नपूर्णा वस्त्र एवं अनाज बैंक कहाँ खोला गया है?
(A) पानीपत
(B) रोहतक
(C) करनाल
(D) जींद
उत्तर. A
7. रेल कार्यशाला एवं कई अन्य उद्योगों हेतु प्रसिद्ध जगाधरी शहर हरियाणा के किस जिले में स्थित है?
(A) रोहतक
(B) यमुनानगर
(C) फरीदाबाद
(D) रेवाड़ी
उत्तर. B
8. निम्न में से किस ग्रंथ में रोहतक का उल्लेख मिलता है?
(A) दिव्यावदान
(B) मज्झिमनिकाय
(C) नकुल दिग्विजय
(D) कथाकोश
उत्तर. C
9. सन 1888 में इलाहाबाद में आयोजित हुए भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के चौथे अधिवेशन में किस राष्ट्रीय नेता ने हिसार के प्रतिनिधि के रूप में भाग लिया?
(A) लाला सुल्तान सिंह
(B) बलदेव सिंह
(C) लाला लाजपत राय
(D) बैनी सिंह
उत्तर. C
10. आजाद हिन्द फौज से संबंधित हरियाणा का वह शूरवीर निम्न में से कौन था, जिसने मणिपुर की भूमि पर सबसे पहले तिरंगा फहराया था?
(A) मेजर प्रताप सिंह
(B) मेजर सूरजमल
(C) दरबारा सिंह
(D) भजनलाल
उत्तर. B
11. सन 1916 में चौधरी छोटू राम ने रोहतक से निम्न में से किस साप्ताहिक पत्रिका का प्रकाशन शुरू किया था?
(A) बंगाल गजट
(B) जाट गजट
(C) राजपूत गजट
(D) हरिभूमि
उत्तर. B
12. यमुना नदी हरियाणा के किस जिले से होकर नहीं बहती?
(A) अम्बाला
(B) यमुनानगर
(C) करनाल
(D) पानीपत
उत्तर. A
13. किस अभिलेख में चौहान राजाओं द्वारा हरियाणा के नगरों को विजित करने के सम्बन्ध में उल्लेख मिलता है?
(A) पेहोवा अभिलेख
(B) बिजौलिया अभिलेख
(C) लाओस अभिलेख
(D) सिरसा अभिलेख
उत्तर. B
14. बर्मा युद्ध में अंग्रेजों की हार की चर्चा सुनकर हरियाणा के किसानों ने अंग्रेजों के विरुद्ध बगावत कर दी। इस विद्रोह (बगावत) का प्रारम्भ किस स्थान से हुआ? . .
(A) रोहतक
(B) हिसार
(C) हाँसी
(D) गुड़गाँव
उत्तर. A
15. अभिकथन (A) : हरियाणा के अम्बाला में निम्नतम वर्षा होती है।
कारण (R): यह शिवालिक पहाड़ियों से घिरा हुआ है।
(A) (A) तथा (R) दोनों सत्य है और . (R), (A) का सही स्पष्टीकरण है।
(B) (A) तथा (R) दोनों सत्य है किन्तु (R), (A) का सही स्पष्टीकरण नहीं है।
(C) (A) सही है किन्तु (R) गलत है।
(D) (A) गलत है किन्तु (R) सत्य है
उत्तर. D
16. हरियाणा के मैदानी भाग में अधिकांशतः किस। प्रकार की मिट्टी पाई जाती है?
(A) पीले भूरे रंग की उपजाऊ मिट्टी
(B) पथरीली मिट्टी
(C) रेतीली मिट्टी
(D) बलुई-मृतिका मिट्टी
उत्तर. D
17. हरियाणा की सबसे प्राचीन व प्रमुख नहर कौन-सी
(A) गुड़गाँव नहर
(B) भिवानी नहर
(C) भाखड़ा नहर
(D) पश्चिमी यमुना नहर
उत्तर. D
18. पटौदी नगर से किस क्रिकेट खिलाड़ी का सम्बन्ध है?
(A) कपिल देव
(B) नवाब मंसूर अली
(C) वीरेन्द्र सहवाग
(D) अजय रात्रा
उत्तर. B
19. हरियाणा विकास पार्टी की स्थापना किसने की?
(A) बंसीलाल
(B) देवीलाल
(C) भजनलाल
(D) भगवत दयाल है
उत्तर. A
20. गोहाना में किले का निर्माण किस राजा के द्वारा हुआ?
(A) अकबर
(B) हेमचन्द्र
(C) हर्षवर्द्धन
(D) पृथ्वीराज चौहान
उत्तर. D
21. बहादुरगढ़ के संस्थापक कौन थे?
( A) करमपाल
(B) महाराजा दण्डपति
(C) अनंगपाल
(D) राठी जाट
उत्तर. D
22. किस शताब्दी में हरियाणा पर चौहानों का प्रभुत्व स्थापित हो गया?
( A) 11वीं शताब्दी
(B) 12वी शताब्दी
(C) 13वीं शताब्दी
(D) 14वीं शताब्दी
उत्तर. B
23. हरियाणा में किसके जन्मदिवस पर वर्ष 2000 में कृषक उपहार योजना शुरू की गई थी?
( A) महात्मा गांधी
(B) पं. जवाहरलाल नेहरू
(C) श्रीमती इंदिरा गांधी
(D) श्री राजीव गांधी
उत्तर. A
24. जीन्द जिले में साइकिल बनाने के अतिरिक्त अन्य : किस वस्तु का कारखाना स्थित है?
( A) चिकित्सकीय उपकरण बनाने का
(B) मोटरसाइकिल बनाने का
(C) चीनी बनाने का
(D) सूचना एंव संचार साधनों के उपकरणों का
उत्तर. C
25. ‘हरियाणा उदय’ क्या है?
( A) विद्युत बचत सेवा
(B) जल संरक्षण योजना
(C) सीएनजी बस सेवा
(D) शिक्षा प्रचार-प्रसार योजना
उत्तर. C
26. ऐतिहासिक स्थल थानेसर (कुरुक्षेत्र) का उत्खनन किस वर्ष में हुआ?
(A) 1987-90
(B) 1978-80
(C) 1980-83
(D) 1981-84
उत्तर. A
27. हरियाणा पावर जेनरेशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPGCL) द्वारा राज्य के जिले में सौर विद्युत केन्द्र स्थापित करने की योजना बनाई गई ?
(A) थानेसर
(B) कुरुक्षेत्र
(C) करनाल
(D) यमुनानगर
उत्तर. D
28. प्लास्टिक उद्योग हरियाणा के किस नगर का प्रमुख उद्योग है?
(A) सूरजपुर
(B) फरीदाबाद
(C) सोनीपत
(D) यमुनानगर
उत्तर. B
29. राष्ट्रीय राजमार्ग की लंबाई कितनी है?
(A) 1418 किमी
(B) 1815 किमी
(C) 1518 किमी
(D) 1618 किमी
उत्तर. C
30. चौधरी चरणसिंह कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना ‘कब हुई ?
(A) 1970
(B) 2009
(C) 2010
(D) 2011
उत्तर. A
31. पश्चिमी विक्षोभों के कारण हरियाणा में किस ऋतु में वर्षा होती है?
(A) ग्रीष्म ऋतु
(B) वसन्त ऋतु
(C) शरद ऋतु
(D) शीत ऋतु
उत्तर. D
32. हरियाणा के किस भाग में ग्रीष्म काल में लू नामक गर्म एवं शुष्क हवाएं चलती हैं?
(A) उत्तर-पश्चिमी भाग
(B) उत्तर-पूर्वी भाग
(C) दक्षिणी व दक्षिण-पश्चिमी भाग
(D) दक्षिण पूर्वी भाग
उत्तर. C
33. हरियाणा का मैदानी भाग समुद्रतल से कितनी ऊँचाई पर स्थित है?
(A) 700-900 फीट
(B) 800 से 1000 फीट
(C) 750 से 880 फीट
(D) 900 से 1100 फीट
उत्तर. A
34. हरियाणा के मध्यवर्ती भाग में कौन सी मिट्टी पाई जाती है?
(A) दोमट मिट्टी
(B) बलुई मिट्टी
(C) चिकनी मिट्टी
(D) रेतेली मिट्टी
उत्तर. A
35. निम्न में से कौन सी नदी हरियाणा और उत्तर प्रदेश के मध्यलंबी सीमा बनाती है?
(A) यमुना
(B) मारकण्डा
(C) सरस्वती
(D) साहिबी
उत्तर. A
36. हरियाणा भारी वाहन चालक प्रशिक्षण संस्थान निम्न में से किस स्थान पर स्थित है?
(A) मुरथल
(B) चरखी दादरी
(C) अम्बाला
(D) तावडू
उत्तर. A
37. कहाँ से प्राप्त एक ईंट पर ‘सा रे गा मा पा धा नी’ अक्षर अंकित है?
(A) सुध
(B) अग्रोहा
(C) सहसवाँ
(D) गुड़ियाणी
उत्तर. B
38. निम्न में से कौन-सा नृत्य खुशी के बजाय गम में किया जाता है?
(A) फाग नृत्य
(B) धमाल नृत्य
(C) खेड़ा नृत्य
(D) रास नृत्य
उत्तर. C
39. कडुल्ला आभूषण को कहाँ पहना जाता है?
(A) ताड (बाजू) में
(B) उंगली में
(C) पैर में
(D) गले में
उत्तर. A
40. हरियाणा के किस जिले में सड़कों की लम्बाई सबसे कम है?
(A) फरीदाबाद
(B) पंचकूला
(C) पलवल
(D) गुड़गाँव
उत्तर. B
41. पृथ्वीराज की कचहरी के नाम से प्रसिद्ध है?
(A) बीरबल का रंगमहल
(B) डीघल गाँव की बैठक भवन
(C) नाहरसिंह का किला
(D) तोशाम की बारादरी
उत्तर. D
42. पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
(A) न्यायमूर्ति रामलाल
(B) न्यायमूर्ति सुधिरंजन दास
(C) न्यायमूर्ति एरिक वेस्टन
(D) न्यायमूर्ति अमरनाथ भण्डारी
उत्तर. A
43. राष्ट्रीय डेयरी शोध संस्थान कहाँ स्थित है?
(A) नैनवाल
(B) करनाल
(C) सोनीपत
(D) रोहतक
उत्तर. B
44. गन्ना उत्पादन में हरियाणा का प्रथम जिला कौन-सा है ?
(A) पलवल
(B) यमुनानगर
(C) हिसार
(D) भिवानी
उत्तर. B
45. सबसे कम डीजल सेट संख्या वाला जिला कौन-सा है ?
(A) रेवाड़ी
(B) भिवानी
(C) कैथल
(D) सिरसा
उत्तर. A
46. टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्सटाइल की स्थापना भिवानी में कब हुई
(A) वर्ष, 1939
(B) वर्ष, 1940
(C) वर्ष, 1941
(D) वर्ष, 1943
उत्तर. D
47. आत्माराम जैन ने कौन-से मासिक पत्र का प्रकाशन किया?
(A) विजयानन्द
(B) चेतना
(C) आत्मानंद
(D) ज्ञानोदय
उत्तर. A
48. ‘विष्णुसहस्त्रनाम’ के लेखक कौन थे?
(A) पुष्पदंत
(B) मालदेव
(C) कवि सुधारू
(D) सत्यमेव वशिष्ठ
उत्तर. D
49. शिवाजी नामक पत्र कहाँ से निकलता था?
(A) भिवानी
(B) रोहतक
(C) हिसार
(D) झज्जर
उत्तर. C
50. उस स्वतंत्रता सेनानी का नाम बताइए जिसने मुख्यमंत्री से स्वतंत्रता का ताम्र पत्र लेना स्वीकार नहीं किया?
(A) माधोराम
(B) हीरासिंह
(C) कृपाराम
(D) B और C
उत्तर. A
HSSC Canal Patwari Gram Sachiv 50 Question Answer in Hindi MCQ
Tag:- hssc gram sachiv previous question paper pdf download, 50+ Haryana Gram Sachiv Previous Year Question Paper, hssc gram sachiv book pdf download,hssc gram sachiv, and canal patwari previous paper,hssc gram sachiv exam notes,hssc gram sachiv pdf, gram sachiv previous year question paper in English pdf, Haryana gram sachiv practice set, Haryana gram sachiv preparation, 50+ Haryana Gram Sachiv Previous Year Question Paper
Leave a Reply