50 Haryana GK Questions for HTET In Hindi

 HTET की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें काफी महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है, ताकि आपकी तैयारी सही ढंग हो सके इसलिए इस पोस्ट में हमने 50 Haryana GK Questions for HTET In Hindi  को आप ध्यान से पढ़ें जो प्रश्न दिए गए हैं वह पिछले वर्षों परीक्षा में पूछे जा चुके हैं. Haryana GK Current Affairs 2020 Haryana GK New Questions Most Important New Lesson of Haryana 1000+ Haryana GK Most Important General Knowledge and Current Affairs here Haryana Current Affairs and download 

 

प्रश्न. किस रेगिस्तान का कुछ हिस्सा हरियाणा में फैला हुआ है?
(A) थार
(B) कालाहारी
(C) सहारा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A

प्रश्न. किस भरतवंशी शासन ने हरियाण प्रदेश से अपना विजय अभियान शुरू किया था?
(A) सुदास
(B) विलिमन फोर्ड
(C) वार्न कोर्टलैंड
(D) कोई नहीं
उत्तर. A

प्रश्न. कपिमानव का अधिवास कहाँ पर था?
(A) अरावली पर्वतमाला
(B) शिवालिक गिरिमाला
(C) हिमालय पर्वत
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. B

प्रश्न. प्रथम विश्व युद्ध में हरियाणा के रोहतक जिले कुल कितने सैनिकों ने हिस्सा लिया?
(A) 15461
(B) 22144
(C) 4553
(D) 7238
उत्तर. B

प्रश्न. हरियाणा ने अब कितने मि क्रॉस प्राप्त किये हैं?
(A) 35
(B) 33
(C) 32
(D) 31
उत्तर. D

प्रश्न. चंडीगढ़ का राजकीय पशु कौन-सा है?
(A) चीता
(B) शेर
(C) मोंगोज
(D) हाथी
उत्तर. C

प्रश्न. बाबर ने हिसार पर कब्जा कब किया?
(A) 1426 ई.
(B) 1526 ई.
(C) 1626 ई.
(D) 1726 ई.
उत्तर. B

प्रश्न. अंबाला में कांग्रेस की पहली शाखा कब शुरू से थी?
(A) 1886 ई.
(B) 1885 ई.
(C) 1884 ई.
(D) 1883 ई.
उत्तर. A

प्रश्न. हरियाणा के ….भाग में शिवालिक पर्वत श्रेणियां स्थित हैं?
(A) दक्षिणी-पूर्वी
(B) उत्तर-पश्चिमी
(C) उत्तरी-पूर्वी
(D) दक्षिणी-पश्चिमी
उत्तर. C

प्रश्न. बाबा जिन्दा (भोजवास) के मेले का आयोजन कब किया जाता है?
( A) फाल्गुन शुक्ल द्वितीया
(B) चैत्र शुक्ल द्वितीया
(C) ज्येष्ठ शुक्ल द्वितीया
(D) भादो शुक्ल
उत्तर. D

प्रश्न. हरियाणा पर्यटन कॉर्पोरेशन द्वारा संचालित फ्लेमिने पर्यटन स्थल किस जिले में स्थित है?
( A) सिरसा
(B) हिसार
(C) सोनीपत
(D) करनाल
उत्तर. B

प्रश्न. हॉकी खिलाड़ी दीपिका ठाकुर का सम्बन्धी हरियाणा के किस जिले से है?
( A) पानीपत
(B) कुरुक्षेत्र
(C) यमुनानगर
(D) कैथल
उत्तर. C

प्रश्न. परमवीर चक्र विजेता को कितनी राशि पर पुरस्कार स्वरूप प्रदान की जाती है?
( A) 2 करोड़
(B) 2.5 करोड़
(C) 3 करोड़
(D) 4 करोड़
उत्तर. D

प्रश्न. चंडीगढ़ का विसरा किसे कहा जाता है?
( A) सिटी सेन्टर (सेक्टर-17)
(B) लेजर वेली
(C) सड़कों का नेटवर्क तथा 7 Vs
(D) इंडस्ट्रीयल एरिया
उत्तर. D

प्रश्न. महमूद के पौत्र मासूद ने सोनीपत पर अधिकार कब किया था?
( A) 1003 ई.
(B) 1036 ई.
(C) 1010 ई.
(D) 1020 ई.
उत्तर. B

प्रश्न. महादजी सिन्धिया द्वारा दिल्ली तथा हरियाणा अधिकार कब किया था?
( A) 1787 ई.
(B) 1788 ई.
(C) 1789 ई.
(D) 1790 ई.
उत्तर. C

प्रश्न. रूई भरकर बनाई गई कमरी (जैकेट) है जो जाड़ों में पहनी जाती है?
(A) डिमाच
(B) छयामा
(C) पीलिया
(D) मिरजई
उत्तर. D

प्रश्न. बाबा भोलूनाथ मेला होली के दिन कहाँ आयोजित होता है?
(A) खरक रामजी (जींद)
(B) अस्थल बोहर (रोहतक)
(C) उचाना (जींद)
(D) हांसी (हिसार)
उत्तर. A

प्रश्न. शीतला माता को किस रोग की देवी माना जाता है?
(A) मलेरिया की देवी
(B) टाइफाइड रोग की देवी
(C) काली खांसी की देवी
(D) चेचक की देवी
उत्तर. D

प्रश्न. साध सम्प्रदाय का मेला किसकी स्मृति में आयोजित किया जाता है?
(A) बाबा मस्तनाथ
(B) बाबा उधादास
(C) बाबा छिल्लरदास
(D) बाबा नरसन्त दास
उत्तर. B

प्रश्न. माउण्टेन क्वेल पर्यटन स्थल की शुरूआत कब व कहाँ हुई ?
(A) 1978 (रोहतक)
(B) 1979 (शिकारा)
(C) 1987 (मोरनी हिल्स)
(D) 1981 (झज्जर)
उत्तर. C

प्रश्न. हरियाणा के किस भाग में वर्षा अधिक होती है ?
(A) दक्षिणी-पश्चिमी भाग
(B) उत्तरी-पूर्वी भाग
(C) उत्तरी-पश्चिमी भाग
(D) दक्षिणी-पूर्वी भाग
उत्तर. B

प्रश्न. हरियाणा राज्य के दक्षिणी क्षेत्र में प्रवाहित होने वाली दो प्रमुख नदियां हैं?
(A) साहिबी एवं इन्दौरी
(B) टांगरी एवं मारकण्डा
(C) घग्घर एवं मारकण्डा
(D) मारकण्डा एवं इंदौरी
उत्तर. A

प्रश्न. मेवात जिले में नूह के निकट मेवात की पहाड़ियों में निम्न में से कौन सी नदी निकलती है?
(A) साहिबी
(B) इन्दौरी
(C) घग्घर
(D) मारकण्डा
उत्तर. B

प्रश्न. हरियाणा विधानसभा का प्रथम कौन थे?
(A) रणवीर सिंह
(B) देवराज
(C) शन्नो देवी
(D) कृष्णा देवी
उत्तर. C

प्रश्न. शिवालिक की पहाड़ियों से कौन सा पत्थर मिलता है?
(A) चूना पत्थर
(B) काला पत्थर
(C) सफेद पत्थर
(D) इनमें से कोई
उत्तर. A

प्रश्न. निम्नलिखित में से कौन सुमेलित नहीं है?
(A) अजय रात्रा – क्रिकेट
(B) सन्दीप सिंह – हॉकी
(C) अजमेर सिंह – मुकेबाजी
(D) सुनील कुमार – कुश्ती
उत्तर. D

प्रश्न. वर्ष 2011 की जनगणना की कौन सी जनगणना है?
(A) दूसरी
(B) नौवी
(C) पाँचवीं
(D) सातवीं
उत्तर. C

प्रश्न. राज्य सरकार द्वारा हरियाणा के शारीरिक व मानसिक रूप से विकलांग व्यक्तियों के लिए शुरु की गई विकलांग पेंशन योजना किस आयु के व्यक्तियों पर लागू होती है?
(A) 15 वर्ष
(B) 17 वर्ष
(C) 18 वर्ष या अधिक
(D) 20 वर्ष
उत्तर. C

प्रश्न. वर्ष 1938 में जींद प्रजामंडल की नींव जींद की राजधानी संगरूर में किस प्रसिद्ध देशभक्त ने डाली थी?
(A) राजेंद्र कुमार जैन
(B) साधुराम
(C) हंसराज रहबर
(D) नन्दकिशोर
उत्तर. C

प्रश्न. आम मेला कहाँ आयोजित होता है?
(A) पिंजौर
(B) बिलासपुर
(C) कुरुक्षेत्र
(D) सोनीपत
उत्तर. A

प्रश्न. हरियाणा के सोनीपत जिले के राई नामक स्थान पर एक खेलकूद स्कूल है, उसका नाम बताइए?
(A) जवाहर लाल नेहरु खेल कूद स्कूल
(B) इन्दिरा गांधी खेल कूद स्कूल.
(C) मोतीलाल नेहरु खेल कूद स्कूल
(D) राजीव गांधी खेलकूद स्कूल
उत्तर. C

प्रश्न. वर्ष 2011 में भारत की कुल जनसंख्या में हरियाणा की जनसंख्या कितने प्रतिशत है?
(A) 1.89 प्रतिशत
(B) 2.09 प्रतिशत
(C) 3.01 प्रतिशत
(D) 5.25 प्रतिशत
उत्तर. B

प्रश्न. कुरुक्षेत्र के प्रसिद्ध ब्रह्म सरोवर का निर्माण किस राजा ने करवाया था?
(A) राजा कुरु
(B) राजा भरत
(C) पाण्डव
(D) अशोक
उत्तर. A

प्रश्न. पृथ्वीराज की कचहरी के नाम से प्रसिद्ध है?
(A) बीरबल का रंगमहल
(B) डीघल गाँव की बैठक भवन
(C) नाहरसिंह का किला
(D) तोशाम की बारादरी
उत्तर. D

प्रश्न. पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के प्रथम मुख्य न्यायाधीश कौन थे?
(A) न्यायमूर्ति रामलाल
(B) न्यायमूर्ति सुधिरंजन दास
(C) न्यायमूर्ति एरिक वेस्टन
(D) न्यायमूर्ति अमरनाथ भण्डारी
उत्तर. A

प्रश्न. राष्ट्रीय डेयरी शोध संस्थान कहाँ स्थित है?
(A) नैनवाल
(B) करनाल
(C) सोनीपत
(D) रोहतक
उत्तर. B

प्रश्न. गन्ना उत्पादन में हरियाणा का प्रथम जिला कौन-सा है ?
(A) पलवल
(B) यमुनानगर
(C) हिसार
(D) भिवानी
उत्तर. B

प्रश्न. सबसे कम डीजल सेट संख्या वाला जिला कौन-सा है?
(A) रेवाड़ी
(B) भिवानी
(C) कैथल
(D) सिरसा
उत्तर. A

प्रश्न. टेक्नोलॉजिकल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्सटाइल की स्थापना भिवानी में कब हुई?
(A) वर्ष, 1939
(B) वर्ष, 1940
(C) वर्ष, 1941
(D) वर्ष, 1943
उत्तर. D

प्रश्न. आत्माराम जैन ने कौन-से मासिक पत्र का प्रकाशन किया?
(A) विजयानन्द
(B) चेतना
(C) आत्मानंद
(D) ज्ञानोदय
उत्तर. A

प्रश्न. ‘विष्णुसहस्त्रनाम’ के लेखक कौन थे?
(A) पुष्पदंत
(B) मालदेव
(C) कवि सुधारू
(D) सत्यमेव वशिष्ठ
उत्तर. D

प्रश्न. शिवाजी नामक पत्र कहाँ से निकलता था?
(A) भिवानी
(B) रोहतक
(C) हिसार
(D) झज्जर
उत्तर. C

प्रश्न. उस स्वतंत्रता सेनानी का नाम बताइए जिसने मुख्यमंत्री से स्वतंत्रता का ताम्र पत्र लेना स्वीकार नहीं किया?
(A) माधोराम
(B) हीरासिंह
(C) कृपाराम
(D) B और C
उत्तर. A

प्रश्न. हीरासिंह चिनमरियां किस रियासत में नौकरी करते थे?
(A) पटियाला
(B) नाभा
(C) पटौदी
(D) जींद
उत्तर. D

प्रश्न. वह कौन जिसने लोकमान्य तिलक को सूरत अधिवेशन में पंडाल में जाने से रोका था?
(A) कृष्णराव देसाई
(B) श्यामलाल
(C) मंगलीराम
(D) कोई भी नहीं
उत्तर. A

प्रश्न. हरियाणा में बारह मास बहने वाली नदी है?
(A) घग्घर
(B) मारकण्डा
(C) सरस्वती
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. C

प्रश्न. बेस्सर नामक आभूषण शरीर के किस अंग पर पहना जाता है?
( A) माथे पर लटकाने वाला आभूषण
(B) पाँवों में पहनने वाला आभूषण
(C) नाक में पहनने का आभूषण
(D) कलाई में बांधने का आभूषण
उत्तर. A

प्रश्न. बाबा जिंदा मेला सोनीपत जिले के किस स्थान पर भरा जाता है?
( A) मोई
(B) खेड़ी गुज्जर
(C) चटाना
(D) चुलकाना
उत्तर. C

प्रश्न. मुंगीपा मेला कहाँ आयोजित किया जाता है?
( A) नौरंगाबाद (भिवानी)
(B) उचाना (जींद)
(C) रिवासा (भिवानी)
(D) हांसी (हिसार)
उत्तर. C

प्रश्न. आठवीं पास 18-28 वर्ष के इच्छुक युवकों को रोजगार योग्य बनाने के लिए ‘हुनर से रोजगार तक’ योजना हरियाणा में किस विभाग द्वारा प्रारंभ की गई है?
(A) शहरी रोजगार विभाग
(B) शिक्षा विभाग
(C) हरियाणा पर्यटन निगम
(D) मानव संसाधन मंत्रालय
उत्तर. C

प्रश्न. हेमचंद्र उर्फ हेमू की जन्मस्थली जन्मस्थली कौन सी है?
A) रेवाड़ी
(B) नारनौल
(C) ज्योतिसर
(D) गोहाना
उत्तर. A

प्रश्न. सर्वाधिक नलकूप द्वारा सिंचाई अधीन क्षेत्र वाला जिला कौन-सा है?
(A) कुरुक्षेत्र
(B) करनाल
(C) कैथल
(D) पानीपत
उत्तर. C

प्रश्न. ‘प्रेम लहर’, ‘प्रेम प्याला’ आदि प्रसिद्ध ग्रंथ के लेखक कौन थे?
(A) गुलाम कादिर,
(B) मालदेव
(C) मधुकान्त
(D) सुन्दरदास
उत्तर. A

प्रश्न. निम्न में से बाजू पर पहना जाने वाला आभूषण कौन सा है?
(A) टाड
(B) अंगूठी
(C) कड़ी
(D) आरसी
उत्तर. A

प्रश्न. संगीतकार के.पी. कौशिक का संबंध हरियाणा के किस जिले से है?
(A) पानीपत
(B) झज्जर
(C) हिसार
(D) रोहतक
उत्तर. D

प्रश्न. जननायक देवीलाल पुरस्कार किस क्षेत्र में दिया जाता है?
(A) कृषि क्षेत्र
(B) उद्योग क्षेत्र
(C) शिक्षा क्षेत्र ।
(D) तकनीकी क्षेत्र
उत्तर. A

प्रश्न. नज्मों के रचियता अल्ताफ हुसैन का जन्म किस में हुआ?
(A) पानीपत
(B) रोहतक
(C) हिसार
(D) कैथल
उत्तर. A

प्रश्न. ‘ग्रीनिंग ऑफ हरियाणा’ नाम से वृक्षारोपण की व्यापक योजना कब शुरू की गई?
(A) वर्ष 1982-83 में
(B) वर्ष 1985-1986 में
(C) वर्ष 1989-90 में
(D) वर्ष 1994-95 में
उत्तर. C

प्रश्न. राज्य में हरियाणा सामुदायिकी नामक परियोजना कब शुरू की गई?
(A) वर्ष 1992-93 में
(B) वर्ष 1994-95 में
(C) वर्ष 1996-97 में
(D) वर्ष 1998-99 में
उत्तर. D

 

 

Tag:- 50 Haryana GK Questions for HTET In Hindi. Haryana gk pdf. हरियाणा Haryana gk pdf download in Hindi 2020. हरियाणा Haryana gk for htet pdf. हरियाणा Haryana gk for htet 2020. lucent Haryana gk pdf in Hindi. Arihant Haryana gk pdf in Hindi. हरियाणा Haryana literature gk in Hindi. हरियाणा Haryana gk district wise in Hindi pdf. Haryana gk 1500 questions in Hindi. हरियाणा Haryana gk 1500 questions in English. हरियाणा Haryana gk quiz in Hindi. 50 Haryana GK Questions for HTET In Hindi  Haryana gk questions in English. हरियाणा Haryana gk questions 2020. हरियाणा Haryana gk pdf 2020. हरियाणा Haryana gk for hssc. हरियाणा Haryana gk 2020. 50 Haryana GK Questions for HTET In Hindi

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*