25 Questions Haryana Police Gk in Hindi

25 Questions Haryana Police Gk in Hindi – जो विद्यार्थी Haryana GK की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है, ताकि आप की तैयारी सही ढंग से हो सके इसलिए आज हमने HSSC Haryana GK प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें और यह प्रश्न HSSC कई अन्य परीक्षाओं में पूछे गये हैं।

 

 

1. एशिया का सबसे बड़ा पशु पालन फार्म हरियाणा में कहाँ स्थित है?
(A) अंबाला
(B) भिवानी
(C) हिसार
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (C)

2. कौरवी भाषा प्रमुख उप – बोलिया है
(A) पश्चिमी कौरवी
(B) पूर्वी कौरवी
(C) पहाड़ताली व बीज नौरी
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. (D)

3. मेघदुतम किसके द्वारा लिखा गया है ?
(A) कालिदास
(B) सूरदास
(C) तुलसीदास
(D) वाल्मीकि
उत्तर. (A)

4. यमुनानगर जिले के बुध कलां में कौन सा उद्यान है?
(A) कलेसर उद्यान
(B) सुल्तानपुर उद्यान
(C) चौधरी देवीलाल प्राकृतिक स्वास्थ्य उद्यान
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (C)

5. देश का पहला नंद घर कहाँ पर स्थापित किया गया है?
(A) जींद
(B) कुरुक्षेत्र अंबाला
(C) हसनपुर, सोनीपत
(D) करनाल
उत्तर. (C)

6. कौरवी मूलतः निम्न किस बोली का एक प्रारूप मानी गयी है?
(A) खड़ी बोली
(B) अपभ्रंश
(C) अवधि
(D) इन में से नहीं
उत्तर. (A)

7. पीतल नगरी किसे कहते है?
(A) अम्बाला
(B) सिरसा
(C) जींद
(D) रेवाड़ी
उत्तर. (D)

8. निम्न में से कौन सा सही सुमेलित नहीं है?
(A) अंबाला मंडल-4 जिले
(B) करनाल मंडल-3 जिले
(C) रोहतक मंडल -5 जिले
(D) हिसार मंडल -5 जिले
उत्तर. (D)

9. हरियाणा के किस जिले में स्वर्ण जयंती पत्रकार मिलन-2017′ हुआ था ?
(A) रेवाड़ी
(B) पंचकूला
(C) मेवात
(D) यमुनानगर
उत्तर.(B)

10. निम्नलिखित में कौन सा जिला यमुना नदी द्वारा सिंचित नहीं है?
(A) पानीपत
(B) यमुनानगर
(C) करनाल
(D) महेंद्रगढ़
उत्तर. (D)

11. प्रसिद्ध हास्य कवि सुरेंद्र शर्मा का संबंध किस जिले से है?
(A) फतेहाबाद
(B) महेंद्रगढ़
(C) भिवानी
(D) पानीपत
उत्तर. (B)

12. राज्य के किस जिले में आंवले का उत्पादन होता है?
(A) सोनीपत
(B) कुरुक्षेत्र
(C) सिरसा
(D) यमुनानगर
उत्तर. (C)

13. 2010 में माउंट एवरेस्ट पर चढ़ने वाली ममता सौदा का संबंध हरियाणा के किस जिले से है ?
(A) कैथल
(B) रोहतक
(C) कुरुक्षेत्र
(D) करनाल
उत्तर. (A)

14. प्रसिद्ध व्यक्तित्व और उनके जन्म-स्थल के जिले के सन्दर्भ में कौन युग्म सही सुमेलित नहीं है ?
(A) सारा गुरपाल -फतेहाबाद
(B) तूलिका गांगुली- फरीदाबाद
(C) रुपिंदर हांडा -सिरसा
(D) के. ए. अब्बास – सोनीपत
उत्तर. (D)

15. निम्न में से कौन सी काल कर्मानुसार सही है?
(A) अजय सिंह चौटाला, चौधरी देवीलाल, ओम प्रकाश चौटाला
(B) चौधरी देवीलाल, ओम प्रकाश चौटाला, अजय सिंह चौटाला
(C) ओम प्रकाश चौटाला, अजय सिंह चौटाला. चौधरी देवीलाल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (B)

16. भरतपुर के राजा सूरजमल द्वारा किसका निर्माण किया गया ?
(A) होडल की सराय
(B) पलवल का तालाब
(C) फरीदाबाद में ख्वाजा की सराय
(D) कुंजपुरा का किला
उत्तर. (A)

17. हरियाणा में महावीर चक्र विजेता को कितनी राशि दी जाती है?
(A) तीन करोड़
(B) दो करोड़
(C) एक करोड़
(D) चार करोड़
उत्तर. (C)

18. हरियाणा में जन शिकायतों के समाधान के लिए हर पोर्टल किस वर्ष शुरू किया गया?
(A) 2010
(B) 2015
(C) 2017
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)

19. हरियाणा पर्यटन विभाग किस वर्ष अस्तित्व में आया?
(A) 1966
(B) 1996
(C) 1976
(D) 1968
उत्तर. (B)

20. हरियाणा राज्य में, बलरामगढ़ किसका नया नाम है?
(A) नूंह
(B) सिरसा
(C) बल्लभगढ
(D) महेन्द्रगढ़
उत्तर. (C)

21. निम्न में से किस स्थान से समुन्द्रगुप्त काल के स्वर्ण किसके मिले थे?
(A) जगाधरी
(B) हाँसी
(C) धुन
(D) टोपर
उत्तर. (A)

22. हरियाणा में पिछले विधानसभा चुनाव, 2014 में हुए थे?
(A) 11वीं विधानसभा हेतु
(B) दसवीं विधानसभा हेतु
(C) 9वीं विधानसभा हेतु
(D) 13वीं विधानसभा हेतु
उत्तर. (D)

23. हरियाणा राज्य से राज्यसभा के सदस्यों के लिए कितने सीटों का आवंटन है?
(A) 5
(B)8
(C) 10
(D) 12
उत्तर. (A)

24. हरियाणा में लाड़ली सामाजिक सुरक्षा भत्ता योजना कब लागू की गई थी?
(A) 1 जनवरी, 2006
(B) 1 मार्च, 2006
(C) 1 मार्च, 2005
(D) 1 जनवरी, 2005
उत्तर. (A)

25. हरियाणा और पंजाब उच्च न्यायालय चंडीगढ़ में कब स्थापित किया गया ?
(A) 1955
(B) 1956
(C) 1960
(D) 1966
उत्तर. (A)

 

 

Tag:-  25 Questions Haryana Police Gk in Hindi Haryana police gk question in Hindi Haryana gk 1500 questions in Hindi Haryana police constable gk pdf Haryana police gk 2021 Haryana gk question in Hindi Haryana gk questions with answers Haryana gk questions 2020 gk questions about Haryana in English Haryana gk 1500 questions Haryana police gk pdf

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*