25 Questions Haryana Gk Questions in Hindi

25 Questions Haryana Gk Questions in Hindi – जो विद्यार्थी Haryana GK की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है, ताकि आप की तैयारी सही ढंग से हो सके इसलिए आज हमने HSSC Haryana GK प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें और यह प्रश्न HSSC कई अन्य परीक्षाओं में पूछे गये हैं।

 

प्रश्न. हरियाणा में कांग्रेस की स्वर्ण जयंती कब मनाई गयी थी
(A) 18, अगस्त, 1930
(B) 10. दिसम्बर, 1936
(C) 30, जनवरी, 1935
(D) 28, दिसम्बर, 1935
उत्तर. (D)

प्रश्न.हिसार व अग्रोहा के टीले से कौन से प्रकार के सिक्के प्राप्त हुए है
(A) ढाल युक्त सिक्के
(B) चोकोरे सिक्के
(C) पंचमार्क सिक्के
(D) आयताकार सिक्के
उत्तर. (C)

प्रश्न. ‘सदाबहार क्रांति’ भारत में कृषि उत्पादन बढ़ाने के लिए प्रयोग में लाई गई
(A) नॉर्मन बोरलॉग द्वारा
(B) एम.एस.स्वामीनाथन द्वारा
(C) राज कृष्णा द्वारा
(D) आर.के.वी. राव द्वारा
उत्तर. (B)

प्रश्न. हरियाणा के वर्तमान एडवोकेट जनरल कौन है
(A) बलदेव राज महाजन
(B) ओ.पी, आदित्य
(C) अनिल विज
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)

प्रश्न. हरियाणा में सभी गांवों में किस वर्ष तक बिजली पहुँच गयी थी
(A) 1970
(B) 1972
(C) 1968
(D) 1975
उत्तर. (A)

प्रश्न. हरियाणा में कितनी राज्यसभा सीटे है
(A)5
(B) 10
(C) 15
(D) 14
उत्तर. (A)

प्रश्न. किस उत्सव को बसोड़ा भी कहा जाता है
(A) गोगा नवमी
(B) तीज
(C) शीतला अष्टमी
(D) सोमवती अमावस्या
उत्तर. (C)

प्रश्न. हरियाणा तिलक के संपादक कौन थे
(A) पंडित नेकीराम शर्मा
(B) राव तुलाराम
(C) पंडित श्रीराम शर्मा
(D) लाला हरदेव सहाय
उत्तर. (C)

प्रश्न. रेवाड़ी से कितने रेलवे मार्ग निकलते है
(A) 5
(B)7
(C) 6
(D)9
उत्तर. (C)

प्रश्न. हरियाणा में अनुसूचित जनजाति वाला जिला कौन सा है
(A) सिरसा
(B) भिवानी
(C) करनाल
(D) हिसार
उत्तर.(D)

प्रश्न. पंचायत चुनाव में भाग लेने के लिए महिलाओं और अनुसूचित जाति के व्यक्ति के लिए न्यूनतम शैक्षिक योग्यता कितनी निर्धारित की गई है
(A) दसवीं पास
(B) आठवीं पास
(C) 12वीं पास
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (B)

प्रश्न. पहली सरदार प्रकाश सिंह मेमोरियल शतरंज प्रतियोगिता का आयोजन कहाँ पर संपन्न हुआ
(A) नरवाना में
(B) मुरथल में
(C) गोहाना में
(D) जगाधरी में
उत्तर. (B)

प्रश्न.1857 की क्रांति में किन रियासतों ने अंग्रेजों का साथ दिया
(A) बहादुरगढ़
(B) नरवाना
(C) झज्जर
(D) जींद
उत्तर. (D)

प्रश्न. हरियाणा के रेतीले भाग में सिंचाई के साधन क्या है
(A) नहरों द्वारा
(B) कुओं द्वारा
(C) नलकूपों की सहायता से फव्वारों द्वारा
(D) वर्षा द्वारा
उत्तर. (C)

प्रश्न. तूलिका गांगुली टेलीविजन व्यक्तित्व तथा प्लबक सिंगर का जन्म हरियाणा के किस जिले में हुआ था
(A) सोनीपत
(B) फरीदाबाद
(C) अंबाला
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (B)

प्रश्न. निम्न में से कौन हरियाणा के कालिदास के नाम से जाना जाता है
(A) दीपचंद बहमन
(B) किशनलाल भट
(C) पंडित लख्मी चंद
(D) पंडित भरतु कुत्वी
उत्तर. (A)

प्रश्न. सांग परम्परा की शुरुआत कब हुई
(A) लगभग 1720 ई. में
(B) लगभग 1730 ई. में
(C) लगभग 1740 ई. में
(D) लगभग 1750 ई. में
उत्तर. (B)

प्रश्न. शिव चौदस उत्सव मनाया जाता है
(A) अम्बाला
(B) फरीदाबाद
(C) जींद
(D) पलवल
उत्तर. (A)

प्रश्न. निम्न में से किस स्थल से राजसी मुकुट खोजा गया
(A) बनावाली
(B) राखीगढ़ी
(C) कुणाल
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. (C)

प्रश्न. हरियाणा की द्वितीय अधिकारिक भाषा कौन सी है
(A) हिंदी
(B) पंजाबी
(C) हरियाणवी
(D) अंग्रेजी
उत्तर. (B)

प्रश्न.सिरसा जिले में स्थित रानियाँ नामक ऐतिहासिक कस्बे का प्राचीन नाम क्या था
(A) राजबपुर
(B) साजूपुर
(C) रजिपुर
(D) रतिपुर
उत्तर. (D)

प्रश्न. कौन सी गुरुग्राम की तहसील नहीं है
(A) सोहना
(B) मानेसर
(C) फर्रुखनगर
(D) कोसली
उत्तर. (D)

प्रश्न. चौधरी देवी लाल हर्बल पार्क किस जिले में स्थित है
(A) यमुनानगर
(B) रेवाड़ी
(C) कुरुक्षेत्र
(D) मेवात
उत्तर. (A)

प्रश्न. हरियाणा में सर्वप्रथम शिक्षा अभियान के कार्यान्वयन के लिए कौन प्राथमिकतया उत्तरदाई है
(A) SCCRT
(B) हरियाणा शिक्षा मंडल
(C) हरियाणा सरकार
(D) हरियाणा स्कूल शिक्षा परियोजना परिषद
उत्तर. (D)

प्रश्न. खिजा खां का मकबरा राज्य में कहाँ स्थित है
(A) गुरुग्राम
(B) भिवानी
(C) हिसार
(D) सोनीपत
उत्तर. (D)

प्रश्न. च्यवन ऋषि की याद में मेला कहाँ आयोजित किया जाता है
(A) मोहाली
(B) ढोसी पहाड़ी
(C) मोरनी पहाड़ी
(D) हरयल
उत्तर. (B)

प्रश्न. हरियाणा में सिंधु घाटी सभ्यता के निम्न में से कौन से उत्खननं स्थल सही सुमेलित है
(A) मिताथल-भिवानी
(B) राखीगढ़ी-फतेहाबाद
(C) बनावाली-यमुनानगर
(D) सीसवाल-कुरुक्षेत्र
उत्तर. (A)

प्रश्न. हरियाणा में मोतीलाल नेहरू स्पोर्ट्स स्कूल कहाँ स्थित है
(A) राई (सोनीपत)
(B) पटौदी (गुडगांव)
(C) थानेसर (कुरुक्षेत्र)
(D) मोरनी (अंबाला)
उत्तर. (A)

प्रश्न. हरियाणा में नवीन पद्धति से बनाया गया पहला शहर है
(A) कुरुक्षेत्र
(B) पानीपत
(C) पंचकूला
(D) करनाल
उत्तर.(D)

प्रश्न. डमरू का बड़ा रूप क्या है
(A) डफ
(B) डेरु
(C) ढोलक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (B)

प्रश्न. 24 मार्च, 1987 को पद ग्रहण करने वाले हरियाणा के प्रथम गैर-कांग्रेसी मुख्यमंत्री का नाम बताइए
(A) चौधरी भजनलाल
(B) देवीलाल
(C) बंसीलाल
(D) राव वीरेंद्र सिंह
उत्तर. (D)

प्रश्न. भौगोलिक रूप से हरियाणा राज्य के भारत के कुल क्षेत्र का ……… प्रतिशत भू-भाग ग्रहण किया है
(A) 1.4
(B) 2.3
(C) 3.4
(D) 3.2
उत्तर. (A)

प्रश्न. हरियाणा के गठन के समय राज्य में कितने जिले थे
(A) 4
(B) 5
(C) 6
(D)7
उत्तर. (D)

प्रश्न. हरियाणा में लोकसभा सीटों की कुल संख्या कितनी है
(A) 10
(B) 15
(C) 20
(D) 25
उत्तर. (A)

प्रश्न. हरियाणा राज्य के वर्तमान में विपक्ष के नेता अभय सिंह चौटाला किस पार्टी के हैं
(A) INC
(B) INLD
(C) BSP
(D) HIC
उत्तर. (B)

प्रश्न. गलत युग्म पहचानिए
(A) बाटा शू- फरीदाबाद
(B) राजदूत मोटर्स- फरीदाबाद
(C) एच.एम.टी. – फरीदाबाद
(D) एटलस – सोनीपत
उत्तर. (C)

प्रश्न. भारत सरकार के किस मंत्रालय ने सौभाग्य वे पोर्टल की शुरूआत की
(A) रक्षा मंत्रालय
(B) विद्युत मंत्रालय
(C) राजस्व मंत्रालय
(D) कृषि मंत्रालय
उत्तर. (B)

प्रश्न. सलाल परियोजना किस नदी पर स्थित है
(A) चेनाब
(B) झेलम
(C) सतलुज
(D) गंगा
उत्तर. (A)

प्रश्न. हरियाणा का रेवाड़ी जिला भारत में निम्न में से किस उद्योग के लिए प्रसिद्ध है
(A) पीतल के बर्तन उद्योग
(B) तिल्ली जूती उद्योग
(C) हीरो-हौंडा मोटरसाइकिल उद्योग
(D) यह सभी
उत्तर. (D)

प्रश्न. केंद्रीय मृदा लवणता अनुसंधान संस्थान (CSSRI) करनाल की स्थापना हुई वर्ष है
(A) 1985 में
(B) 1988 में
(C) 1978 में
(D) 1969 में
उत्तर. (D)

प्रश्न. आगरा किसने स्थापित किया
(A) अकबर
(B) अलाउद्दीन खिलजी
(C) सिकंदर लोदी
(D) शाहजहां
उत्तर. (C)

प्रश्न. ‘वंदे मातरम’ गीत पहली बार किसमें प्रकाशित हुआ था
(A) सीताराम
(B) आनंदमठ
(C) गीतांजलि
(D) द हिंदू
उत्तर. (B)

प्रश्न. वर्ष 2011 की जनगणना के अनुसार हरियाणा के किस शहर में महिलाओं की जनसंख्या सर्वाधिक है
(A) गुरुग्राम
(B) करनाल
(C) भिवानी
(D) फरीदाबाद
उत्तर. (D)

प्रश्न. सबसे बड़ा सरकारी पशुधन फार्म हरियाणा के किस नगर में स्थित है
(A) करनाल
(B) हिसार
(C) पानीपत
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (B)

प्रश्न. भारत में पहली रेलवे लाइन किन स्टेशनों के बीच बिछाई गई थी
(A) मुंबई और ठाणे
(B) ठाणे और चेंबूर
(C) दादर और ठाणे
(D) मुंबई और पनवेल
उत्तर. (A)

प्रश्न. विश्व एड्स दिवस कब बनाया जाता है
(A) 1 मई
(B) 15 मार्च
(C) 19 अगस्त
(D) 1 दिसंबर
उत्तर. (D)

प्रश्न. हरियाणा के किस जिले में मार्च 2017 में प्रथम डाकघर पासपोर्ट केंद्र ‘पोस्ट ऑफिस पासपोर्ट सेवा केंद्र’ खोला गया
(A) हिसार
(B) फरीदाबाद
(C) करनाल
(D) अंबाला
उत्तर. (C)

प्रश्न.18वीं शताब्दी के दौरान महेंद्रगढ़ जिले का कौन सा शहर जयपुर राज्य का एक भाग था
(A) मालदा
(B) नारनौल
(C) पाथेरा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (B) नारनौल

प्रश्न. हरियाणा के किस भूतपूर्व मुख्यमंत्री ने राज्य में जुलाई 1996 से प्रभावी पूर्ण महानिषेध की घोषणा की थी
(A) बंसीलाल
(B) देवीलाल
(C) बी.डी. शर्मा
(D) भजनलाल
उत्तर. (A)

प्रश्न. कोलंबस वेस्टइंडीज ……. में पहुंचा
(A) 1498
(B) 1500
(C) 1507
(D) 1492
उत्तर. (D)

प्रश्न. किस देश की युवती ने 2017 मिस वर्ल्ड का ताज जीता है
(A) भारत
(B) श्रीलंका
(C) यू.एस.ए.
(D) यू.के.
उत्तर. (A)

प्रश्न. ‘इंडिया डिवाइडेड’ किताब किसने लिखी थी
(A) सरदार पटेल
(B) मोहम्मद अली जिन्ना
(C) राजेंद्र प्रसाद
(D) मौलाना अब्दुल कलाम आजाद
उत्तर. (C)

प्रश्न. हरियाणा के किस जिले में सर्वाधिक 7 विधानसभा क्षेत्र है
(A) अंबाला
(B) जींद
(C) सिरसा
(D) हिसार
उत्तर. (D)

प्रश्न. निम्न में से सामान्यः सर्वाधिक वर्षा प्राप्त करने वाला हरियाणा का क्षेत्र कौन सा है
(A) सिरसा
(B) हिसार
(C) अंबाला
(D) भिवानी
उत्तर. (C)

 

 

Tag:- 25 Questions Haryana Gk Questions in Hindi haryana gk 1500 questions हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर पीडीऍफ़ हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर pdf 2021 हरियाणा सामान्य ज्ञान 2020 हरियाणा सामान्य ज्ञान 2021 हरियाणा जीके डी ग्रुप haryana gk for hssc haryana gk questions with answers haryana gk pdf 25 Questions Haryana Gk Questions in Hindi

 

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*