25 Questions Haryana Gk in Hindi – जो विद्यार्थी Haryana GK की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है, ताकि आप की तैयारी सही ढंग से हो सके इसलिए आज हमने HSSC Haryana GK प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें और यह प्रश्न HSSC कई अन्य परीक्षाओं में पूछे गये हैं।
1. हरियाणा राज्य में अन्य पिछड़ी जातियों (OBC) की सूचीबद्ध संख्या है ?
(A) 60 से अधिक
(B) 70 से अधिक
(C) ज्ञात नहीं
(D) इनमें से नहीं
उत्तर. (B)
2. हरियाणा राज्य का एक प्रसिद्ध कामपुलिकार, रंगमच कलाकार तथा जयगर निम्न में से कौन है?
(A) यश टोंक
(B) मनीष जोशी बिस्मिल
(C) यश टोंक और मनीष जोशी बिस्मिल दोनों
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (B)
3. विलियम फ्रेजर की हत्या के भाड्यंत्र में कौन-कौन शामिल था ?
(A) शमसुद्दीन
(B) करीम खां
(C) उपर्युक्त दोनों
(D) दोनों में से कोई नहीं |
उत्तर. (C)
4. निम्न में से कौन हरियाणा राज्य का मध्यकालीन कवि माना गया है?
(A) दीपचंद निर्मोही
(B) बलदेव राज शांत
(C) दीपचंद निर्मोही और बलदेव राज शांत दोनों
(D) वीरभान
उत्तर. (D)
5. निम्नलिखित में से किसने विश्व युवा महिला मुक्केबाजी चैम्पियनशिप में स्वर्ण पदक नहीं जीता?
(A) नीतू
(B) साक्षी
(C) ज्योति
(D) अनुपमा
उत्तर. (D)
6. मई 2017 में विश्व की सबसे ऊंची चोटी एवरेस्ट को चीन की तरफ से फतह करने वाली पहली भारतीय महिला कौन बन गई है ?
(A) संध्या
(B) गीता जुत्सी
(C) सीमा अंतिल
(D) अनीता कुंडू
उत्तर. (D)
7. फतेहाबाद, हरियाणा की सारा गुरपाल निम्न में से किस व्यवसाय के साथ जुड़ी हुई है?
(A) मॉडलिंग
(B) एक्टिंग
(C) संगीत
(D) मॉडलिंग तथा एक्टिंग दोनों
उत्तर. (D)
8. हरियाणा में पुरुषों द्वारा पहना जाने वाला एम्बॉडरी किये हुए लम्बे कुर्ते को किस नाम से जाना जाता है?
(A) कुर्ता
(B) कमीज
(C) कामरी
(D) अंगरखा
उत्तर. (D)
9. निम्न में से कौन से नदी. हरियाणा की प्रमुख नदी नहीं है?
(A) यमुना
(B) मारकंडा
(C) घघर
(D) सतलुज
उत्तर. (D)
10. करनाल नगर, पुराणी जबरदस्त छावनी चर्च के टावर की ऊँचाई है लगभग ?
(A) 200 फीट
(B) 55 फीट
(C) 100 फीट
(D) 100 मीटर
उत्तर. (B)
11. सतनामी सम्प्रदाय के प्रवर्तक कौन थे ?
(A) संत वीरभान
(B) संत गरीबदास
(C) संत दादूदयाल
(D) संत नेमीचंद
उत्तर. (A)
12. हरियाणा के किन जिलों में पक्की सड़कों का सबसे कम घनत्व है ?
(A) भिवानी
(B) जीन्द
(C) सिरसा
(D) रोहतक
उत्तर. (B)
13. दक्षिण पुलिस रेंज में कौन सा जिला आता है ?
(A) महेंद्रगढ़
(B) रेवाड़ी
(C) नूंह
(D) यह सभी
उत्तर. (D)
14. हरियाणा साहित्य अकादमी द्वारा प्रकाशित पत्रिका का नाम क्या है?
(A) राम नवमी
(B) सरल सरिता
(C) हरिगंधा
(D) देवप्रयाग
उत्तर. (C)
15. हरियाणा की मैंस की कौन-सी नस्ल सबसे अधिक अच्छी मानी जाती है?
(A) मुर्रा
(B) तुर्रा
(C) चस्पा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)
16. अनंगपुर बांध हरियाणा के किस जिले में अवस्थित है?
(A) फरीदाबाद
(B) भिवानी
(C) करनाल
(D) पानीपत
उत्तर. (A)
17. पंचायत चुनाव में भाग लेने के लिए न्यूनतम आयु कितनी होनी चाहिए ?
(A) 21 वर्ष
(B) 18 वर्ष
(C) 25 वर्ष
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)
18. कौन सी जाति गुरु जम्भेश्वर को भगवान विष्णु का अवतार मानती है?
(A) जाट
(B) गुज्जर
(C) विश्नोई
(D) राजपूत
उत्तर. (C)
19. हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) का मुख्यालय कहाँ पर है?
(A) फरीदाबाद
(B) पंचकूला
(C) रेवाड़ी
(D) गुरुग्राम
उत्तर. (B)
20. महात्मा गाँधी बस्ती योजना के तहत हरियाणा में फ्री आवासीय प्रांतों के लिए निम्नलिखित में से कौन पात्र है?
(A) पिछड़ा वर्ग
(B) बी.पी.एल.परिवार
(C) अनुसूचित जाति
(D) ये सभी
उत्तर. (D)
21. महम मृग पार्क हरियाणा के किस जिले में है?
(A) जींद
(B) हिसार
(C) कैथल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (D)
22. शिकारा आशु खेड़ा पर्यटन स्थल ?
(A) सिरसा
(B) भिवानी
(C) पानीपत
(D) अम्बाला
उत्तर. (A)
23. अंबाला में ब्रिटिश छावनी कब स्थापित की गई?
(A) 1843
(B) 1905
(C) 1947
(D) 1931
उत्तर. (A)
24. गुरुद्वारा नीम साहिब कहाँ पर स्थित है?
(A) रोहतक
(B) पानीपत
(C) सोनीपत
(D) कैथल
उत्तर. (D)
25. एकमात्र ऐसा शहर जिसमें आकाशवाणी केंद्र व दूरदर्शन केंद्र दोनों स्थित हैं ?
(A) गुरुग्राम
(B) फरीदाबाद
(C) रोहतक
(D) हिसार
उत्तर. (D)
Tag:- 25 Questions Haryana Gk in Hindi Haryana gk 1500 questions in Hindi Haryana gk pdf download in Hindi 2020 Haryana gk question pdf Haryana gk question in Hindi Haryana gk questions in English pdf Haryana gk question answer Haryana gk questions 2020 Haryana gk 2021 Haryana gk 1500 questions Haryana gk questions with answers
Leave a Reply