25 Questions Haryana Gk important question in Hindi

25 Questions Haryana Gk important question in Hindi – जो विद्यार्थी Haryana GK की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है, ताकि आप की तैयारी सही ढंग से हो सके इसलिए आज हमने HSSC Haryana GK प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें और यह प्रश्न HSSC कई अन्य परीक्षाओं में पूछे गये हैं।

 

 

1. हरियाणा का ऐसा जिला जिसमें रेलवे लाइन नहीं?
(A) चरखी दादरी
(B) नूहं
(C) कैथल
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (B)

2. कर्णम मल्लेश्वरी का नाम निम्न किस खेल के लिए सुप्रसिद्ध है?
(A) कुश्ती
(B) भारोत्तोलन
(C) एथलेटिक्स
(D) जिम्नास्टिक्स
उत्तर. (B)

3. हरियाणा राज्य के पुलिस कमिश्नरी के संदर्भ में बेमेल का चयन कीजिए?
(A) पंचकूला
(B) गुरुग्राम
(C) फरीदाबाद
(D) पलवल
उत्तर. (D)

4. अनिल विज द्वारा घोषित हरियाणा राज्य की नई खेल नीति के अनुसार ओलंपिक में स्वर्ण पदक विजेता को कितनी राशि दी जाएगी?
(A) 6 करोड़
(B) 4 करोड़
(C) 3 करोड़
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)

5. गुरु तेग बहादुर शहादत देने दिल्ली जाते समय रास्ते में 13 दिन किस पवित्र स्थल पर रुके ?
(A) गुरुद्वारा लाखनमाजरा
(B) गुरुद्वारा रोहतक
(C) मंजी साहब रोहतक
(D) गुरुद्वारा महम
उत्तर. (A)

6. हरियाणा का कौन सा जिला लोहे पाइपों का सबसे बड़ा उत्पादक है ?
(A) कुरूक्षेत्र
(B) हिसार
(C) अम्बाला
(D)पंचकूला
उत्तर. (B)

7. चंडीगढ़ उच्च न्यालय के भवन का डिजाइन किसने किया ?
(A) एडविन ल्यूटिन्स
(B) ली कॉसियर
(C) लॉरी बेकर
(D) उपर्युक्त में से कोई नहीं
उत्तर. (B)

8. हरियाणा स्कूल शिक्षा बोर्ड की स्थापना सितंबर 1969 में हुई तथा 1985 में इसे स्थान परित किया गया ?
(A) सोनीपत में
(B) चंडीगढ़ में
(C) भिवानी में
(D) रोहतक में
उत्तर. (C)

9. हरियाणा में निम्नलिखित में से किस स्थान पर नवोदय विद्यालय स्थित है?
(A) टिटाराम कैथल
(B) औढ़न सिरसा
(C) देवराला भिवानी
(D) उपर्युक्त सभी
उत्तर. (D)

10. हरियाणा के 50 मिलीमीटर तक बहने वाली और गैर- बारह मासी नदी कौन-सी है?
(A) इंदौरी
(B) राक्षी
(C) दोहान
(D) चोटांग
उत्तर. (C)

11. वह नदी जो शोलन जिले में डागसायी नामक स्थान के पास शिवालिक श्रेणी में जन्म लेती है, उसका नाम क्या है?
(A) मारकड
(B) टागरी
(C) सरस्वती
(D) घग्घर
उत्तर. (D)

12. कैथल की स्थापना कथित रूप से महाभारत के किस मिथकीय पात्र के द्वारा दी गई थी?
(A) भीम
(B) द्रोणाचार्य
(C) भीष्म पितामह
(D) युधिष्ठिर
उत्तर. (D)

13. हरियाणा में किसानों की शिकायतों का निराकरण किसके द्वारा किया जाएगा?
(A) किसान पंचायत
(B) ग्राम पंचायत
(C) राज्य सरकार
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)

14. एक राजकीय घोषणा-पत्र ‘जन एकता विज्ञप्ति’ किसके द्वारा प्रकाशित किया गया ?
(A) मुबाशीर हसन
(B) अभिनव
(C) विष्णु दत्त
(D) अल्ताफ हुसैन हाली
उत्तर. (A)

15. विद्वानों के अनुसार, हरियाणा किसका अपभ्रश है ?
(A) ढील्लिका
(B) हरिनामा
(C) अहिराणा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (C)

16. हरियाणा में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) न्यूनतम योगदान किस जिले का है ?
(A) रेवाड़ी
(B) चरखीदारी
(C) झज्जर
(D) मेवात
उत्तर. (D)

17. हरियाणा का सबसे अमीर जिला कौन सा है ?
(A) गुरुग्राम
(B) पानीपत
(C) सोनीपत
(D) फरीदाबाद
उत्तर. (A)

18. हरियाणा में पवित्र मानी जाने वाली नदियाँ दृषद्वती और …………?
(A) गोदावरी
(B) शिवालिक
(C) यमुना
(D) सरस्वती
उत्तर. (D)

19. यमुनानगर से फरीदाबाद तक बहने वाली यमुना नदी बाद प्रवण क्षेत्र का दो हिस्सों में विभाजित होते है, इसमें निचले हिस्से को क्या कहा जाता है?
(A) खादर
(B) दलदली
(C) नेल्ली
(D) शिवालिका
उत्तर. (A)

20. गुलाब का फूल की पैदावार एशिया में सबसे अधिक कहाँ होती है?
(A) चंडीगढ़
(B) गुरुग्राम
(C) नई दिल्ली
(D) फरीदाबाद
उत्तर. (A)

21. ‘अस्थल बोहर’ पेंटिंग ………… शैली की है?
(A) मुशल
(B) राजपूत
(C) कांगड़ा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (B)

22. हरियाणा की पहली महिला कुश्तीबाज जिसने राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीता है?
(A) बबीता फोगाट
(B) गीता फोगाट
(C) साक्षी मलिक
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (B)

23. हरियाणा पंचायती राज अधिनियम, 1994 किस तारीख से प्रभावी हुआ ?
(A) 22 अप्रैल 1994
(B) 25 अप्रैल 1995
(C) 22 जुलाई 1994
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)

24. निम्न में से कौन सा एक शाल का प्रकार नहीं है?
(A) फुलकारी
(B) बाग
(C) दरी
(D) चैपे
उत्तर. (C)

25. हरियाणा में सकल घरेलू उत्पाद (GDP) सबसे ज्यादा योगदान किस जिले का है?
(A) गुरुग्राम
(B) पानीपत
(C) सोनीपत
(D) फरीदाबाद
उत्तर. (A)

 

 

Tag:-  25 Questions Haryana Gk important question in Hindi Haryana gk 1500 questions in Hindi Haryana gk question in Hindi Haryana gk pdf download in Hindi 2020 Haryana gk ke question Haryana gk pdf download in Hindi 2021 gk questions about Haryana in English Haryana gk questions 2020 हरियाणा सामान्य ज्ञान 2021 Haryana gk 1500 questions

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*