25 Questions Haryana Gk For Hssc in Hindi

25 Questions Haryana Gk For Hssc in Hindi – जो विद्यार्थी Haryana GK की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है, ताकि आप की तैयारी सही ढंग से हो सके इसलिए आज हमने HSSC Haryana GK प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें और यह प्रश्न HSSC कई अन्य परीक्षाओं में पूछे गये हैं।

 

 

प्रश्न. हरियाणा के किस स्थान पर ‘चोर गुंबद’ है?
(A) नारनौल
(B) रेवाड़ी
(C) कुरुक्षेत्र
(D) भिवानी
उत्तर. (A)

प्रश्न. हरियाणा वीर एवं शहीदी दिवस कब मनाया जाता है?
(A) 23 सितंबर
(B) 15 अगस्त
(C) 24 मार्च
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)

प्रश्न. राजा हर्षवर्धन ……….. के पुत्र थे?
(A) कृष्ण वर्धन
(B) राज्यवर्धन
(C) चंद्रवर्धन
(D) प्रभाकर वर्धन
उत्तर. (D)

प्रश्न. हरियाणा में निर्मित किस वस्तु का विदेश में निर्यात किया जाता है?
(A) हौंडा की कारें
(B) कांसे के बर्तन
(C) लिबर्टी के जूते
(D) एटलस साइकिल
उत्तर. (C)

प्रश्न. हरित क्रांति का सर्वाधिक सकारात्मक प्रभाव पड़ा?
(A) चावल के उत्पादन पर
(B) गेहूं के उत्पादन पर
(C) मक्का के उत्पादन पर
(D) ज्वार के उत्पादन पर
उत्तर. (B)

प्रश्न. हरियाणा सरकार ने पंचकूला जिले के मोरनी और पिंजौर पर्वतीय क्षेत्रों में चिकित्सा सेवाएं मुहैया कराने के लिए आपातकालीन मोटरसाइकिल एंबुलेंस सेवा की शुरुआत की है. इस सेवा का नाम है?
(A) आरोग्य
(B) सर्वोदय
(C) मेडिकेयर
(D) जुगनू
उत्तर. (A)

प्रश्न. 1857 के स्वाधीनता संग्राम में राव तुलाराम ने किस क्षेत्र में अंग्रेजों का मुकाबला किया ?
(A) नारनौल
(B) रोहतक
(C) कैथल
(D) पानीपत
उत्तर. (A)

प्रश्न. हरियाणा का पहला वेलोड्रोम कहाँ स्थापित है ?
(A) कुरुक्षेत्र विश्वविद्यालय
(B) महर्षि दयानंद विश्वविद्यालय
(C) चौधरी देवी लाल विश्वविद्यालय
(D) गुरु जंभेश्वर विश्वविद्यालय
उत्तर. (A)

प्रश्न. हरियाणा में किस स्थान पर औरंगजेब के समय सतनामी विद्रोह हुआ था ?
(A) मेवात
(B) नारनौल
(C) पानीपत
(D) करनाल
उत्तर. (B)

प्रश्न. हरियाणा में कुल कितने उप-तहसीलें हैं ?
(A) 50
(B) 53
(C) 55
(D) 57
उत्तर. (A)

प्रश्न. हरियाणा में किस स्थान पर अंतरराष्ट्रीय फल एवं सब्जी मंडी विकसित की जा रही है?
(A) लोहारू, भिवानी
(B) डबवाली, सिरसा
(C) कालका, पंचकूला
(D) गन्नौर, सोनीपत
उत्तर. (D)

प्रश्न. हरियाणा के व्यक्तियों के किस समूह को वर्ष 2019 में भारत सरकार द्वारा पद्मश्री पुरस्कार दिया गया था ?
(A) कंवल सिंह चौहान, सुल्तान सिंह, नरेंद्र सिंह
(B) कंवल सिंह चौहान, रूप सिंह, मनोहर सिंह
(C) नरेंद्र सिंह, अनिल कुमार, सुबीर दास
(D) रूप सिंह, सुल्तान सिंह, रूप सिंह
उत्तर. (A)

प्रश्न. रेवाड़ी नामक मिष्ठान ……. का प्रसिद्ध है/
(A) काठक
(B) बांगड़
(C) लुर
(D) रोहतक
उत्तर. (D)

प्रश्न. हरियाणा राज्य में 300 मील दक्षिण में है?
(A) भूमध्य रेखा
(B) ग्रीनविच रेखा
(C) कर्क रेखा
(D) सीधी रेखा
उत्तर. (C)

प्रश्न. निम्नलिखित में से किस देश और भारत के किस राज्य को हरियाणा में 2019 के सूरजकुंड मेले के लिए साझेदार के रूप में चुना गया है?
(A) थाईलैंड और महाराष्ट्र
(B) किर्गिस्तान और महाराष्ट्र
(C) थाईलैंड और झारखंड
(D) श्रीलंका और महाराष्ट्र
उत्तर. (A)

प्रश्न. हरियाणा सरकार ने निम्नलिखित में से किस रोग से पीड़ित रोगियों को 2000 की जीवन पर्यंत पेंशन देना आरंभ किया है ?
(A) एचआईवी/एड्स
(B) टीवी
(C) डेंगू
(D) चिकनगुनिया
उत्तर. (A)

प्रश्न. हरियाणा विधानसभा में ……. सीटें हैं?
(A) 90
(B) 80
(C) 70
(D) 60
उत्तर. (A)

प्रश्न. हरियाणा का पुरातनतम नाम हरियाणा नाम के उद्भव में पाया जाता है?
(A) चाहमण
(B) ऋग्वेद
(C) अथर्वेद
(D) ब्रह्मपुराण
उत्तर. (A)

प्रश्न. हरियाणा राज्य में निम्नलिखित में से किस चुनाव में पहली बार VVPAT का उपयोग किया गया था ?
(A) पंचायत चुनाव – 2015
(B) नगर निगम चुनाव -2018
(C) जींद विधानसभा चुनाव -2019
(D) लोकसभा चुनाव -2014
उत्तर. (C)

प्रश्न. हरियाणा के किस जिले में माधवगढ़ किले को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जा रहा है?
(A) गुरुग्राम
(B) सोनीपत
(C) महेंद्रगढ़
(D) रोहतक
उत्तर. (C)

प्रश्न. हरियाणा में मृदा की समस्या है?
(A) लाल रंग
(B) पवन अपरदन
(C) भाषा
(D) सुखा
उत्तर. (B)

प्रश्न. हरियाणा शॉल ………… कहलाती है ?
(A) घुघट
(B) ओढनी
(C) फुलकारी
(D) परदा
उत्तर. (C)

प्रश्न. हरियाणा में चुनाव से संबंधित सूचना प्रदान करने के लिए निम्नलिखित में से कौन सा हेल्पलाइन नंबर को प्रारंभ किया गया है?
(A) 1008
(B) 1947
(C) 1958
(D) 1000
उत्तर. (C)

प्रश्न. जनवरी 2019 की स्थिति के अनुसार हरियाणा राज्य में इस समय कितने पंचायतें कार्यरत है?
(A) 3500 से कम
(B) 3500-4500
(C) 4500 – 6000
(D) 6000 से अधिक
उत्तर. (D)

प्रश्न. हवेन स्वांग ………….. के शासन के दौरान भारत आया?
(A) इंदिरा गांधी
(B) शाहजहां
(C) हर्षवर्धन
(D) बाजपेयी
उत्तर. (C)

प्रश्न. मोरनी और टिपरा श्रेणियां ……….. द्वारा अलग होती है?
(A) नदी यमुना
(B) नदी घग्गर
(C) नदी सरस्वती
(D) नदी मारकंडा
उत्तर. (B)

 

 

Tag:-    25 Questions Haryana Gk For Hssc in Hindi Haryana gk 1500 questions in Hindi Haryana gk pdf download in Hindi 2020 Haryana gk pdf download in Hindi 2021 Haryana gk for hssc pdf Haryana gk question in Hindi Haryana gk important question Haryana gk question answer Haryana gk question in English Haryana gk 1500 questions Haryana gk questions with answers

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*