20 Questions Lucent Haryana Gk in Hindi

20 Questions Lucent Haryana Gk in Hindi – जो विद्यार्थी Haryana GK की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है, ताकि आप की तैयारी सही ढंग से हो सके इसलिए आज हमने HSSC Haryana GK प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें और यह प्रश्न HSSC कई अन्य परीक्षाओं में पूछे गये हैं।

 

 

प्रश्न.किस गुरु के कहने पर बन्दा बहादुर ने सन्यास छोड़कर युद्ध किया
(A) गुरु अर्जुन देव
(B) गुरु तेग बहादुर
(C) गुरू गोविन्द सिंह
(D) गुरु नानक देव जी
उत्तर. (C)

प्रश्न. हरियाणा पर ईस्ट इंडिया कंपनी का शासन कौनसी संधि के बाद हुआ
(A) राइन की संधि
(B) अम्बाला की संधि ‘
(C) सूर्जी अंजन गाव की संधि
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. (C)

प्रश्न. निम्नलिखित में से किस विषय पर केंद्रीय और राज्य सरकार दोनों कानून बना सकते है
(A) केंद्रीय सूची विषय
(B) अविशिष्ट विषय
(C) राज्य सूची विषय
(D) समवर्ती सूची विषय
उत्तर. (D)

प्रश्न.1984 में हरियाणा की सबसे लोकप्रिय फिल्म निम्नलिखित में से कौन सी थे जिसके गीत सर्वाधिक प्रचलित है
(A) धन-पराया
(B) चंद्रावल
(C) लम्बरदार
(D) लाडो
उत्तर. (B)

प्रश्न. “सरस्वती शुगर मिल हरियाणा में किस जिले में स्थित है
(A) पानीपत
(B) फरीदाबाद
(C) यमुनानगर
(D) रोहतक
उत्तर. (C)

प्रश्न. हिसार में स्थित लाट की मस्जिद किसके द्वारा बनाई गई
(A) फिरोजशाह तुगलक
(B) बलबन
(C) अंग्रेजों द्वारा
(D) सिकंदर लोदी
उत्तर. (A)

प्रश्न. नारनौल क्षेत्र के तीन और किस प्रदेश की सीमाएं लगती है
(A) राजस्थान
(B) मध्य प्रदेश
(C) उत्तर प्रदेश
(D) पंजाब
उत्तर. (A)

प्रश्न. किस जिले में ग्राम सभा की संख्या अधिक है
(A) करनाल
(B) गुरुग्राम
(C) पानीपत
(D) हिसार
उत्तर. (B)

प्रश्न. हरियाणा की सीमा पंजाब और हिमाचल प्रदेश से ….. दिशा में लगती है
(A) पूर्व
(B) उत्तर
(C) दक्षिण
(D) पश्चिम
उत्तर.(B)

प्रश्न. शाहबाद सहकारी चीनी मिल हरियाणा के किस जिले में स्थित है
(A) सोनीपत
(B) करनाल
(C) महेंद्रगढ़
(D) कुरुक्षेत्र
उत्तर. (D)

प्रश्न. पानीपत बहोली में कौन सा कारखाना लगा है
(A) चीनी
(B) उर्वरक
(C) सीमेंट
(D) तेल- शोधक
उत्तर. (D)

प्रश्न. हरियाणा का ऐतिहासिक भव्य मकबरा किस जिले में है, जिसका सम्बन्ध सेख चिली से है
(A) नूंह
(B) हांसी
(C) पलवल
(D) कुरुक्षेत्र
उत्तर. (D)

प्रश्न. दुबई में आयोजित पैरा एथलेटिक्स चैम्पियन में हरियाणा के किस भाला फेंकने वाले ने स्वर्ण पदक जीता
(A) नीरज चोपडा
(B) मनुभाकर
(C) कृष्ण पुनिया
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)

प्रश्न. संस्कृत भाषा की पहली ऐतिहासिक काव्य कृति … बाण भट्ट द्वारा लिखी गयी है
(A) प्रियदार्शिका
(B) हर्षचरित
(C) पृथ्वीराज रासो
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (B)

प्रश्न. संविधान में किस संशोधन द्वारा सम्पत्ति अधिकार को मौलिक अधिकारों की सूची से हटा दिया गया था
(A) 44 वें
(B) 74 वें
(C) 46 वें
(D) 72 वें
उत्तर. (A)

प्रश्न. चौधरी देवीलाल हर्बल पार्क किस जिले स्थित है
(A) रेवाड़ी
(B) पानीपत
(C) यमुनानगर
(D) मेवात
उत्तर. (C)

प्रश्न. जननायक जनता पार्टी ने हरियाणा विधनासभा चुनाव, 2019 में ……. सीटें जीतीं
(A)9
(B)8
(C) 10
(D) 12
उत्तर. (C)

प्रश्न. पहलवान श्री योगेश्वर दत्त और पूर्व भारतीय हॉकी कप्तान श्री संदीप सिंह, हरियाणा की किस राजनीतिक पार्टी में शामिल हुए है
(A) कांग्रेस
(B) इंडियन नेशनल लोक्दल
(C) भारतीय जनता पार्टी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (C)

प्रश्न. करनाल में स्थित पर्यटन प्रसिद्ध झील कौनसी है
(A) बड़खल झील
(B) तलियार झिल
(C) कर्ण झील
(D) सुल्तानपुर झील
उत्तर. (C)

प्रश्न. हरियाणा में हीरो मोटर साईकल बनाने का कारखाना किस जिला में है
(A) फरीदाबाद
(B) सिरसा
(C) रेवाड़ी
(D) पलवल
उत्तर. (C)

 

Tag:- 20 Questions Lucent Haryana Gk in Hindi Haryana gk pdf download in Hindi 2021 Haryana gk 1500 questions lucent Haryana gk 2021 lucent haryana gk pdf haryana gk for hssc हरियाणा सामान्य ज्ञान 2021 Haryana gk book haryana gk pdf download in hindi 2020 haryana gk book in hindi haryana gk pdf

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*