20 Questions Hr Gk in Hindi – जो विद्यार्थी Haryana GK की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है, ताकि आप की तैयारी सही ढंग से हो सके इसलिए आज हमने HSSC Haryana GK प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें और यह प्रश्न HSSC कई अन्य परीक्षाओं में पूछे गये हैं।
प्रश्न. सोनीपत जिले में कौन सा मेला लगता है
(A) सतकुम्भा मेला
(B) तीज का मेला
(C) बाबा मस्तनाथ का मेला
(D) दाऊजी का मेला
उत्तर. (A)
प्रश्न. हरियाणा के किस जिले में जेम्स एवं ज्यूलरी पार्क की स्थापना की गई है
(A) गुरुग्राम
(B) बहादुरगढ़
(C) कैथल
(D) करनाल
उत्तर. (A)
प्रश्न. मोरनी और टिपरा श्रेणियों —द्वारा अलग करते है
(A) नदी मार्कण्ड
(B) नदी यमुना
(C) नदी घग्घर
(D) नदी सारस्वत
उत्तर. (C)
प्रश्न. राजा हर्षवर्धन ने एक प्रसिद्ध नाटक -लिखा
(A) भारतांजलि
(B) नारायणी धाम
(C) नागानद
(D) उक्त में से कोई नहीं
उत्तर. (C)
प्रश्न. रोहतक जिले में कौन सा खनिज पदार्थ पाया जाता है
(A) मैग्नीज
(B) तांबा
(C) अभक
(D) चुना
उत्तर. (D)
प्रश्न. शीतला माता मेला किस जिले में लगता है
(A) गुरुग्राम
(B) सिरसा
(C) कुरुक्षेत्र
(D) अंबाला
उत्तर. (A)
प्रश्न. हरियाणा में कौन सा शहर स्टील सिटी के रूप में जाना जाता है
(A) रेवाड़ी
(B) अम्बाला
(C) हिसार
(D) रोहतक
उत्तर. (C)
प्रश्न. भारत छोड़ो आंदोलन कब शुरू हुआ था
(A) 8 अगस्त, 1941
(B) 8 अगस्त, 1943
(C) 8 अगस्त, 1940
(D) 8 अगस्त, 1942
उत्तर. (D)
प्रश्न. फतेहाबाद जिले का रेलवे स्टेशन का मुख्यालय कहाँ स्थित है
(A) बागर
(B) जाखल
(C) फतेहाबाद
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. (B) जाखल
प्रश्न. हरियाणा का अक्षांशीय विस्तार कितना है
(A) 28° 39′ से 30° 55′
(B) 27° 39′ से 30°55′
(C) 27° 40′ से 30°57′
(D) 30° 39 से 27°55′
उत्तर. (C)
प्रश्न. हरियाणा विधान मंडल के पास उन कानूनों को पारित करने की शक्ति हैं, जो संविधान की अनुसूची
(A) आठवीं
(B) छठी
(C) सातवीं
(D) चौथी
उत्तर. (C)
प्रश्न. हरियाणा के पहाड़ी क्षेत्र की मृदा है
(A) चट्टानी
(B) काली
(C) दोमट मिट्टी
(D) चिकनी मिटटी
उत्तर. (A)
प्रश्न. पानीपत नगर 31 अक्टूबर 1989 तक हरियाणा के किस जिले के अंतर्गत था
(A) रेवाड़ी
(B) अंबाला
(C) करनाल
(D) हिसार
उत्तर. (C)
प्रश्न. बीरबारा वन्य जीव अभ्यारण हरियाणा के किस जिले में है
(A) जींद
(B) कैथल
(C) भिवानी
(D) रोहतक
उत्तर. (A)
प्रश्न. हरियाणा का महेंद्रगढ़ जिला ………… के लिए प्रसिद्ध है
(A) चंदन की नवकाशी
(B) जड़ी बूटी
(C) मोहद निर्माण
(D) लाख की चूड़ियां
उत्तर. (D)
प्रश्न. संघन कृषि जिला कार्यक्रम कब शुरू किया गया
(A) 1960
(B) 1964
(C) 1966
(D) 1970
उत्तर. (A)
प्रश्न. KMP का पूरा नाम क्या है
(A) कुंडली मानेसर पलवल
(B) करनाल मानेसर
(C) पलवल महम पलवल
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. (A)
प्रश्न. श्री कृष्ण संग्रहालय हरियाणा में कहाँ पर स्थित है
(A) कुरुक्षेत्र में
(B) रोहतक में
(C) पानीपत में
(D) फरीदाबाद में
उत्तर. (A)
प्रश्न. आर्थिक समीक्षा 2015-16 के अनुसार वर्ष 2014-15 में भारत मछली उत्पादन में विश्व में कौन सा स्थान रखता था
(A) चौथा
(B) दूसरा
(C) तीसरा
(D) प्रथम
उत्तर. (B)
प्रश्न. संघन कृषि क्षेत्र कार्यक्रम कब शुरू किया गया
(A) 1963
(B) 1964
(C) 1976
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (A)
Tag:- 20 Questions Hr Gk in Hindi haryana gk 1500 questions haryana gk pdf download in hindi 2020 हरियाणा सामान्य ज्ञान 2021 pdf हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर पीडीऍफ़ हरियाणा जीके डी ग्रुप haryana gk in english haryana gk for hssc gk questions in hindi haryana gk 1000 questions in hindi
Leave a Reply