20 Questions Haryana Gk in Hindi – जो विद्यार्थी Haryana GK की तैयारी कर रहे हैं. उन्हें महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है, ताकि आप की तैयारी सही ढंग से हो सके इसलिए आज हमने HSSC Haryana GK प्रश्न और उत्तर दिए गए हैं इन प्रश्नों को आप ध्यानपूर्वक पढ़ें और यह प्रश्न HSSC कई अन्य परीक्षाओं में पूछे गये हैं।
प्रश्न. भगवान श्री कृष्ण द्वारा अर्जुन को गीता का उपदेश किस वृक्ष के नीचे दिया गया
(A) पीपल
(B) बरगद
(C) टिक
(D) नीम
उत्तर.(B)
प्रश्न. सिंधु घाटी सभ्यता के संदर्भ में हरियाणा का कौन सा विकल्प सही सुमेलित है
(A) मिताथल-भिवानी
(B) राखीगढ़ी-फतेहाबाद
(C) बनावली-यमुनानगर
(D) कुणाल-कुरुक्षेत्र
उत्तर. (A)
प्रश्न. हरियाणा में स्वर्ण नगरी है
(A) सोनीपत
(B) पानीपत
(C) रेवाड़ी
(D) अम्बाला
उत्तर. (A)
प्रश्न. रोलेट अधिनियम किस वर्ष में पारित किया गया था
(A) 21 मार्च, 1918
(B) 21 मार्च, 1919
(C) 21 मार्च, 1916
(D) 21 मार्च, 1917
उत्तर. (B)
प्रश्न. हरियाणा में सर्वाधिक किस फल की खेती की जाती है
(A) अमरूद
(B) आंवला
(C) संतरा
(D) आम
उत्तर.(D)
प्रश्न. निम्न में से कौन-सी हरियाणा की द्वितीय भाषा है
(D) चीन
(A) तमिल
(B) तेलुगू
(C) मराठी
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. (D)
प्रश्न. मार्कण्ड नदी द्वारा बनाये गए बाढ़ में मैदानों को कहा जाता है
(A) नेली
(B) बेट
(C) स्वाकी
(D) एल्यूवियल
उत्तर. (B)
प्रश्न. हरियाणा की किस सीमा पर यमुना नदी बहती है
(A) उत्तरी
(B) दक्षिणी
(C) पश्चिमी
(D) पूर्वी
उत्तर. (D)
प्रश्न. हरियाणा के यमुनानगर में हरियाणा डिस्टिलरी को स्थापित किया गया
(A) 1969
(B) 1971
(C) 1972
(D) 1975
उत्तर. (A)
प्रश्न. देश के सहयोग से शाहाबाद में एकीकृत मधुमक्खी पालन केंद्र की स्थापना की गई
(A) ऑस्ट्रेलिया
(B) अमेरिका
(C) इजराइल
(D) शाहाबाद
उत्तर. (C)
प्रश्न. हरियाणा में गर्मी का मौसम कब से होता है
(A) जुलाई से सितम्बर
(B) अप्रैल से जून
(C) मार्च से मई
(D) जनवरी से मार्च
उत्तर. (B)
प्रश्न. अकबर-का पुत्र था?
(A) शाहजहाँ
(B) बाबर
(C) हुमायु
(D) जहांगीर
उत्तर. (C)
प्रश्न. तिल्ली जूती उद्योग पूरे भारत में हरियाणा के किस जिले की प्रसिद्ध है
(A) महेंद्रगढ़
(B) रेवाड़ी
(C) रोहतक
(D) सिरसा
उत्तर. (B)
प्रश्न. महाभारत का प्रसिद्ध युद्ध हरियाणा के किस जिले में हुआ था
(A) पानीपत
(B) कुरुक्षेत्र
(C) झज्जर
(D) बल्लभगढ़
उत्तर. (B)
प्रश्न. हवेन सांग -के शासन के दौरान भारत आया
(A) वाजसेई
(B) इंदिरा गाँधी
(C) शाहजहाँ
(D) हर्ष वर्धन
उत्तर. (D)
प्रश्न. भैंस की सबसे अधिक आबादी कहाँ पायी जाती है
(A) रेवाड़ी
(B) भिवानी
(C) पानीपत
(D) कैथल
उत्तर. (B)
प्रश्न.1802 ई. में जॉर्ज थॉमस की मृत्यु हरियाणा के किस स्थान पर हुई थी
(A) महेंद्रगढ़
(B) बहरामपुर
(C) नारनौल
(D) बावल
उत्तर. (B)
प्रश्न. मारुति उद्योग हरियाणा के किस जिले में है
(A) गुड़गांव
(B) अंबाला
(C) फरीदाबाद
(D) हिसार
उत्तर. (A)
प्रश्न. हरियाणा में औरतें सोने से बने हुए गहना पर्ली को कहाँ पहनते है
(A) गर्दन
(B) उँगलियाँ
(C) नाक
(D) कान
उत्तर. (C)
प्रश्न. हरियाणा में बेनेटन समूह की एक शाखा है, जो जुते, कपड़ा, बैग, आदि का उत्पादन करती है, वह स्थान है
(A) पानीपत
(B) भिवानी
(C) फरीदाबाद
(D) गुरुग्राम
उत्तर. (D)
Tag:- 20 Questions Haryana Gk in Hindi haryana gk pdf download in hindi 2020 haryana gk 1500 questions pdf हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर हरियाणा सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर pdf haryana gk pdf download in hindi 2021 हरियाणा सामान्य ज्ञान 2021 haryana gk for hssc haryana gk in english
Leave a Reply