भौतिक विज्ञान Physics Sample Question Paper in Hindi MCQ 2022

भौतिक विज्ञान Physics Sample Question Paper in Hindi MCQ

भौतिक विज्ञान Physics Sample Question Paper in Hindi MCQ – आज की पोस्ट में आपको भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न और उनके उत्तर बताए गए हैं. यह प्रश्न class 10, class 11, class 12, की परीक्षाओं में पूछे गए हैं. और इंडिया में जितने भी कंपटीशन परीक्षा होती है. उन परीक्षाओं में यह प्रश्न पूछे जाते हैं. CBSE class 12 ncert solutions for physics very important Objective Questions and Answers PDF

 

प्रश्न. किसी चुम्बक की आकर्षण शक्ति सबसे अधिक कहाँ होती है?
(A) दोनों किनारों पर
(B) चुम्बकीय अक्ष पर
(C) सभी जगहों पर
(D) मध्य में
उत्तर. D

प्रश्न. नाभिकीय रिएक्टर के निर्माण में निम्नलिखित में से कौन-सा एक अनिवार्य है?
(A) कोबाल्ट
(B) निकेल
(C) जर्कोनियम
(D) टंग्स्ट न
उत्तर. C

प्रश्न. पृथ्वी के तल का पलायन वेग है
(A) 112 किमी प्रति सेकण्ड
(B) 12.4 किमी प्रति सेकण्ड
(C) 10.8 किमी प्रति सेकण्ड
(D) 132 किमी प्रति सेकण्ड
उत्तर. A

प्रश्न. चाबी भरी घड़ी में कौन-सी ऊर्जा होती है?
(A) गतिज ऊर्जा
(B) स्थितिज ऊर्जा
(C) यान्त्रिक ऊर्जा,
(D) संचित ऊर्जा
उत्तर. B

प्रश्न. वोल्टता को घटाने व बढ़ाने में प्रयुक्त उपकरण है
(A) रेक्टिफायर
(B) डायनमो
(C) ट्रान्सफार्मर
(D) विद्युत मोटर
उत्तर. C

प्रश्न. संधारित्र (capacitor) का मुख्य कार्य है।
(A) आवेशों का संचय
(B) अवेशों का वितरण
(C) आवेशों का प्रतिरोध
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. A

प्रश्न. झूला झूलती कोई लड़की अगर खड़ी हो जाए तो दोलन का आवर्तकाल
(A) कम हो जाएगा
(B) बढ़ जाएगा
(C) अपरिवर्तित रहेगा
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A

प्रश्न. पानी का घनत्व अधिकतम होता है
(A) 0°C पर
(B) 2°C पर
(C) 4°C पर
(D) 5°C पर
उत्तर. C

प्रश्न. विद्युत चुम्बकीय सिद्धान्त का प्रतिपादन किसने दिया था?
(A) ओम ने
(B) फैराडे ने
(C) वोल्टा ने
(D) न्यूटन ने
उत्तर. B

प्रश्न. अस्थायी चुम्बक बनाने के लिए प्रयोग किया जाता है
(A) नर्म लोहा
(B) इस्पात
(C) चाँदी
(D) तौबा
उत्तर. A

प्रश्न. वर्षा की बूंदें गोलाकार होती हैं
(A) सतही तनाव के कारण
(B) वर्षा जल की श्यानता के कारण
(C) वायु के वातावरणीय घर्षण के कारण
(D) उपरोक्त सभी
उत्तर. A

प्रश्न. ध्वनि तरंगों की प्रकृति होती है
(A) अनुप्रस्थ
(B) अनुदैर्ध्य
(C) अप्रगामी
(D) विद्युत चुम्बकीय
उत्तर. B

प्रश्न. विद्युत धारा का चुम्बकीय प्रभाव सर्व प्रथम अवलोकित किया गया
(A) हेनरी फोर्ड द्वारा
(B) फैराडे द्वारा
(C) बोल्टा द्वारा
(D) ऑरस्टेड द्वारा
उत्तर. D

प्रश्न. निम्नलिखित में से अनुचुम्बकीय पदार्थ है
(A) सोडियम
(B) एल्युमीनियम
(C) ऑक्सीजन
(D) ये सभी
उत्तर. D

प्रश्न. निकट आती किसी रेलगाड़ी की सीटी की आवृत्ति या तीक्ष्णता बढ़ती जाती है, ऐसा किस कारण से होता है?
(A) चार्ल्स नियम
(B) बरनॉली प्रमेय
(C) डाप्लर प्रभाव
(D) आर्किमिडीज सिद्धान्त
उत्तर. C

प्रश्न. सोनार (SONAR) अधिकांशत: प्रयोग में लाया जाता है
(A) नाविकों द्वारा
(B) अन्तरिक्ष यात्रियों द्वारा
(C) अभियन्ताओं द्वारा
(D) इन सभी के द्वारा
उत्तर. A

प्रश्न. चुम्बकीय क्षेत्र का मात्रक होता है
(A) गौस
(B) वेबर
(C) हेनरी
(D) डोमेन
उत्तर. A

प्रश्न. स्थायी चुम्बक बनाए जाते हैं
(A) नर्म लोहे के
(B) ताँबे के
(C) इस्पात के
(D) एल्युमीनियम के
उत्तर. C

प्रश्न. ध्वनि तरंगें किसके कारण प्रतिध्वनि उत्पन्न करती
(A) परावर्तन
(B) विवर्तन
(C) परावर्तन
(D) अनुरणन
उत्तर. C

प्रश्न. रेडियो का समस्वरण स्टेशन उदाहरण है
(A) परावर्तन
(B) अपवर्तन
(C) अनुरणन
(D) अनुनाद
उत्तर. D

प्रश्न. घरों में पंखा, बल्ब आदि उपकरण किस क्रम में लगे होते हैं?
(A) समानान्तर क्रम में
(B) श्रेणी क्रम में
(C) किसी भी क्रम में
(D) किसी क्रम में नहीं
उत्तर. A

प्रश्न. एक स्वतन्त्र रूप से लटका हुआ चुम्बक सदैव ठहरता है
(A) पूर्व-पश्चिम दिशा में
(B) उत्तर-दक्षिण दिशा में
(C) उत्तर-पश्चिम दिशा में
(D) दक्षिण-पूर्व दिशा में
उत्तर. B

प्रश्न. रडार की कार्यप्रणाली निम्न में से किस सिद्धान्त पर आधारित है?
(A) रेडियो तरंगों का परावर्तन
(B) रेडियो तरंगों का अपवर्तन
(C) डाप्लर प्रभाव
(D) रमण प्रभाव
उत्तर. A

प्रश्न. ध्वनि की चाल अधिकतम होती है
(A) वायु में
(B) निर्वात् में
(C) जल में
(D) ठोस में
उत्तर. D

प्रश्न. लोहे के ऊपर जिंक की परत चढ़ाने को क्या कहते है?
(A) गैल्वेनाइजेशन
(B) इलेक्ट्रोप्लेटिंग
(C) आयनन
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A

प्रश्न. ‘इन्वर्टर’ एक ऐसा यन्त्र है जो
(A) AC वोल्टेज को DC वोल्टेज में बदलता है
(B) DC वोल्टेज को AC बोल्टेज में बदलता है
(C) सिर्फ DC चोल्टेज में प्रयुक्त होता है
(D) ‘a’ एवं ‘b’ दोनों
उत्तर. D

प्रश्न. वायु में ध्वनि का वेग
(A) ताप के बढ़ने से घटता है
(B) ताप के घटने से घटता है
(C) ताप के घटने से बढ़ता ह
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. B

प्रश्न. स्त्रियों की आवाज पुरुषों की आवाज से किस कारण से पतली होती है?
(A) स्त्रियों की ध्वनि का तारत्व अधिक होता है
(B) स्त्रियों की ध्वनि का तारत्व कम होता है
(C) स्त्रियों की ध्वनि की तीव्रता अधिक होती है
(D) स्त्रियों की ध्वनि की तीव्रता कम होती है
उत्तर. A

प्रश्न. एक कार बैटरी में प्रयुक्त विद्युत अपघट्य होता है
(A) हाइड्रोक्लोरिक अम्ल
(B) सल्पयूरिक अम्ल
(C) नाइट्रिक अम्ल
(D) आसुत जल
उत्तर. B

प्रश्न. शुष्क सेल है
(A) प्राथमिक सेल
(B) द्वितीयक सेल
(C) तृतीयक सेल
(D) चतुर्थक सेल
उत्तर. A

प्रश्न. श्रव्य परिसर में ध्वनि तरंगों की आवृत्ति क्या होती है?
(A) 20 Hz से 20,000 Hz
(B) 1Hz से 10Hz
(C) 20,000 Hz से 40000 Hz
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. A

 

Tag:- 12th physics objective questions and answers in Hindi pdf. 100 भौतिक विज्ञान प्रश्नोत्तरी PDF Download. Basic Physics Question Paper in Hindi. भौतिक विज्ञान PDF Download. General Science Physics very important GK. भौतिक विज्ञान सामान्य ज्ञान PDF. solutions for ncert physics class 11 Physics Objective Questions and Answers PDF in Hindi. भौतिक विज्ञान के आंकिक प्रश्न. भौतिक विज्ञान के महत्वपूर्ण प्रश्न उत्तर. भौतिक विज्ञान GK PDF. भौतिक विज्ञान Physics Sample Question Paper in Hindi

Be the first to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published.


*