भारत सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर In Hindi MCQ PDF 2021

भारत सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर In Hindi MCQ PDF

जो विद्यार्थी इंडिया जीके की तैयारी कर रहा है.  विद्यार्थी को महत्वपूर्ण स्टडी मैटेरियल चाहिए होता है. ताकि उन विद्यार्थियों की तैयारी सही से हो सके इसलिए आज हमने भारत सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर In Hindi MCQ PDF दिए हैं. जिस से आप की तैयारी अच्छे से हो सके

 

प्रश्न. महात्मा बुद्ध ने अपने उपदेश किस भाषा में दिये?
(A) पालि
(B) संस्कृ त
(C) द्रविड़
(D) इन सभी में
उत्तर. A

प्रश्न. महावीर को निर्वाण की प्राप्ति कहाँ हुई?
(A) पावापुरी
(B) कुण्डग्राम
(C) वैशाली
(D) कुशीनगर
उत्तर. A

प्रश्न. ‘परमहंस मंडली’ के संस्थापक थे
(A) गोपाल हरि देशमुख .
(B) चितरंजन दास
(C) ज्योतिबा फूले
(D) बी. आर. अम्बेडकर
उत्तर. A

प्रश्न. ‘गुलामगिरी’ की रचना किसने की?
(A) राजा राममोहन राय ने
(B) स्वामी दयानन्द सरस्वती ने
(C) ज्योतिबा फूले ने
(D) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर ने
उत्तर. C

प्रश्न. प्रथम जैन संगीति का आयोजन कहाँ किया गया?
(A) पाटलिपुत्र
(B) वैशाली
(C) वल्लभी
(D) कुशीनगर
उत्तर. A

प्रश्न. प्रथम बौद्ध संगीति का आयोजन कहाँ किया गया?
(A) पाटलिपुत्र
(B) कुण्डलवन
(C) वैशाली
(D) राजगृह
उत्तर. D

प्रश्न. ‘विधवा विवाह’ के प्रति समर्पित कार्यकर्ता थे ।
(A) ईश्वरचन्द्र विद्यासागर
(B) राजा राममोहन राय
(C) बाल गंगाधर तिलक
(D) एम. जी. रानाडे
उत्तर. A

प्रश्न. ‘सत्यशोधक समाज’ की स्थापना किसने की?
(A) केशवचन्द्र सेन
(B) ज्योतिबा फूले
(C) सावित्री फुले
(D) एम. जी. रानाडे
उत्तर. B

प्रश्न. चतुर्थ बौद्ध संगीति कुण्डलवन में किसके शासन काल में आयोजित की गई थी?
(A) अशोक
(B) कालाशोक
(C) कनिष्क
(D) अजातशत्रु
उत्तर. C

प्रश्न. गौतम बुद्ध ने सांसारिक दाखों के बारे में कितने आर्य सत्य बताए हैं?
(A) तीन
(B) चार
(C) आठ
(D) पाँच
उत्तर. B

प्रश्न. वहाबी आन्दोलन का मुख्य केन्द्र कहाँ था?
(A) पटना
(B) कलकत्ता
(C) अमृतसर
(D) जालन्धर
उत्तर. A

प्रश्न. सल्तनतकालीन किस सुल्तान ने सर्वप्रथम किसानों पर ‘सिंचाई कर’ तथा ब्राह्मणों पर ‘जजिया कर’ लगाया?
(A) अलाउद्दीन खिलजी
(B) मुहम्मद बिन तुगलक
(C) फिरोज तुगलक
(D) सिकन्दर लोदी
उत्तर. C

प्रश्न. ‘सांकेतिक मुद्रा’ का प्रचलन किस शासक ने किया?
(A) मुहम्मद बिन तुगलक
(B) फिरोज तुगलक
(C) शेरशाह
(D) शाहजहाँ
उत्तर. A

प्रश्न. भारत में फ्रांसीसियों ने पहली फैक्ट्री कहाँ स्थापित की?
(A) मसूलीपट्टम
(B) सूरत
(C) पाण्डिचेरी
(D) मद्रास
उत्तर. B

प्रश्न. यूरोपीय व्यापारियों की प्रारम्भ में किसके व्यापार में अधिक रुचि थी?
(A) मसाले
(B) सूती वस्त्र
(C) नील
(D) अफीम
उत्तर. A

प्रश्न. यूरोपीय व्यापारियों के भारत आगमन का सही क्रम कौन-सा है?
(A) पुर्तगाली-ब्रिटिश-डच-उन-फ्रेंच
(B) पुर्तगाली-डच-डेन-ब्रिटिश-फ्रेंच
(C) पुर्तगाली-डच-ब्रिटिश-डेन-फ्रेंच
(D) पुर्तगाली-ब्रिटिश-डच-फ्रेंच-डेन
उत्तर. D

प्रश्न. वह पुर्तगाली कौन था, जिसने गोवा पर अधिकार किया था?
(A) फ्रांसिस्को डी अलमीडा
(B) अलफांसो डी अल्बुकर्क
(C) वास्कोडिगामा
(D) उपरोक्त में से कोई नहीं
उत्तर. B

प्रश्न. भारत तक पहुँचने के समुद्री मार्ग की खोज की गई थी ।
(A) पुर्तगालियों द्वारा
(B) अंग्रेजों द्वारा
(C) उचों द्वारा
(D) फ्रांसीसियों द्वारा
उत्तर. A

प्रश्न. ईस्ट इंडिया कंपनी ने भारत में अपनी पहली फैक्ट्री कहाँ स्थापित की?
(A) बम्बई
(B) कलकत्ता
(C) सूरत
(D) कानपुर
उत्तर. C

प्रश्न. दिल्ली सल्तनत का कौन सुल्तान ‘गुलरुखी’ उपनाम से कविताएँ लिखता था?
(A) फिरोज तुगलक
(B) बहलोल लोदी
(C) खिन खाँ
(D) सिकन्दर लोदी
उत्तर. D

प्रश्न. किस सुल्तान ने ‘टोपरा’ तथा ‘मेरठ’ से अशोक स्तम्भ लाकर दिल्ली में स्थापित करवाया?
(A) फिरोज तुगलक
(B) नासिरुद्दीन महमूद
(C) बहलोल लोदी
(D) सिकन्दर लोदी
उत्तर. A

प्रश्न. बाबर के आक्रमण के समय दिल्ली का . सुल्तान कौन था?
(A) बहलोल लोदी
(B) इब्राहिम लोदी
(C) सिकन्दर लोदी
(D) राणा साँगा
उत्तर. B

प्रश्न. ‘अलीगढ़ आन्दोलन’ के प्रवर्तक थे
(A) सैयद अहमद बरेलवी
(B) मुहम्मद कासिम ननौतवी
(C) सर सैयद अहमद खाँ
(D) मौलाना मुहम्मद अली
उत्तर. C

प्रश्न. गौतम बुद्ध की जवीन संबंधी कहानियों का वर्णन किसमें है?
(A) जातक कथा
(B) त्रिपिटक
(C) ‘a’ व ‘b’ दोनों में
(D) इनमें से कोई नहीं
उत्तर. A

प्रश्न. सोलह महाजनपदों के बारे में किस बौद्ध ग्रन्थ से जानकारी मिलती है?
(A) अंगुत्तरनिकाय
(B) महावस्तु
(C) जातक
(D) महावंश
उत्तर. A

प्रश्न. निम्न में कौन सा युग्म सुमेलित नहीं है? संगठन स्थापना वर्ष
(A) आर्य समाज 1875 ई.
(B) रामकृष्ण मिशन 1892 ई.
(C) प्रार्थना समाज 1867 ई.
(D) थियोसोफिकल 1875 ई.
उत्तर. B

प्रश्न. निम्नलिखित में से योग के पथ प्रदर्शक कौन थे?
(A) पतंजलि
(B) बाणभट्ट
(C) आत्रेय
(D) वृदुकान्त
उत्तर. A

प्रश्न. प्रसिद्ध ‘विट्ठल स्वामी का मन्दिर’ तथा ‘हजारा का मन्दिर’ का निर्माण किसने करवाया था?
(A) देवराय द्वितीय
(B) हरिहर द्वितीय
(C) कृष्णदेव राय
(D) बुक्का प्रथम
उत्तर. C
प्रश्न. ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती की दरगाह कहाँ स्थित है?
(A) आगरा
(B) अजमेर
(C) दिल्ली
(D) लाहौर
उत्तर. B

प्रश्न. सुहरावदी सिलसिला का मुख्य केन्द्र कहाँ था?
(A) बिहार
(B) महाराष्ट्र
(C) पंजाब
(D) गुजरात
उत्तर. C
प्रश्न. सूफी सन्तों के शिष्यों को क्या कहा जाता था?
(A) पीर
(B) वली
(C) मुरीद
(D) ये सभी
उत्तर. C

प्रश्न. ‘विशिष्टाद्वैत’ मत के प्रवर्तक हैं
(A) शंकराचार्य
(B) मधवाचार्य
(C) निम्बार्काचार्य
(D) रामानुजाचार्य
उत्तर. D
प्रश्न. ‘अद्वैत वाद’ मत को प्रवर्तन किसने किया था?
(A) शंकराचार्य
(B) कबीर
(C) चैतन्य
(D) निम्बार्काचार्य
उत्तर. A

प्रश्न. उत्तर भारत में भक्ति आन्दोलन के विस्तार का श्रेय किसे है?
(A) कबीर
(B) चैतन्य
(C) मीराबाई
(D) रामानन्द
उत्तर. D

प्रश्न. थियोसोफिकल सोसायटी के संस्थापक थे
(A) हेलेना पेट्रावना ब्लावत्सकी
(B) हेनरी स्टील ऑल्काट
(C) ऐनी बेसेन्ट
(D) A एवं ”B
उत्तर. D

प्रश्न. निम्न में से कौन-सा युग्म सुमेलित नहीं है?
महाजनपद राजधानी
(A) गंधार – तक्षशिला
(B) अंग
(C) मगध – गिरिखज
(D) कोशल – मथुरा
उत्तर. D

प्रश्न. निम्न में से किस सन्त का सम्बन्ध जुलाहा जाति से था?
(A) कबीर
(B) धन्ना
(C) रैदास
(D) दादू दयाल
उत्तर. C

प्रश्न. ‘दोहावली’, ‘कवितावली, ‘विनयपत्रिका’ जैसी भक्ति रचनाएँ किस भक्ति सन्त की है।
(A) कबीरदास
(B) तुलसीदास
(C) सूरदास
(D) रैदास
उत्तर. B

प्रश्न. महात्मा गांधी के प्रिय भजन ‘वैष्णव जन ते तेने कहिए’ के रचयिता कौन थे?
(A) शंकर देव
(B) मीराबाई
(C) नामदेव
(D) नरसी मेहता
उत्तर. D

प्रश्न. ‘साखी’ एवं ‘सबद’ रचनाएँ किस संत की है?
(A) कबीर
(B) तुलसीदास
(C) सूरदास
(D) रामानन्द

 

 

Tag:- भारत सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर In Hindi MCQ PDF सामान्य ज्ञान के प्रश्न उत्तर हिन्दी प्रश्नोत्तरी 2018, सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सहित PDF, सामान्य ज्ञान प्रश्न उत्तर सहित PDF Download, भारत सामान्य ज्ञान प्रश्नोत्तरी, सामान्य ज्ञान के प्रश्न 2019, सामान्य ज्ञान के प्रश्न 2020, GK के प्रश्न हिंदी में,लुसेंट सामान्य ज्ञान,